क्रिकेट
वर्ल्ड कप 2015 के फाइनल में अब सिर्प कुछ
ही दिन बाकी हैं और पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिकी हुई हैं। धड़कते दिल से लोगों
को अब उस दिन का इंतजार है जब फाइनल मैच में दुनिया के दो महारथी एक-दूसरे को टक्कर देंगे। यह सभी जानते हैं कि ऐसी खेल प्रतियोगिता में भारी सट्टा
भी लगता है। क्रिकेट की खुमारी के बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने क्रिकेट सट्टेबाजी
का एक बड़ा रैकेट पकड़ा है। मुमकिन है कि आपने सट्टेबाजी के ऐसे कंट्रोल रूम की फोटो
कभी नहीं देखी होगी। यही है वह कंट्रोल रूम जहां से बुकीज को 100 से अधिक लाइनें दे रखी हैं। इस कंट्रोल रूम से चल रही सट्टेबाजी के तार देश
के कई बड़े शहरों से जुड़े बताए जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार
किया है और तफ्तीश जारी है। क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविन्द्र यादव
ने बताया कि क्रिकेट वर्ल्ड कप की सट्टेबाजी का कंट्रोल रूम वेस्ट दिल्ली के पश्चिम
विहार स्थित हाउस नम्बर बीजी-6/198सी से आपरेट हो रहा था। यहां
से पकड़ा गया आरोपी 57 साल का शांति स्वरूप है। क्राइम ब्रांच
ने जिस वक्त छापेमारी की वहां इंडिया-बांग्लादेश के क्वार्टर
फाइनल मैच पर सट्टा लग रहा था। बुकीज की लाइनें ऑन थीं। हत्थे चढ़ा सट्टेबाज वर्ल्ड
कप के मैचों की हर गेंद पर दांव लगवा रहा था। उसे हर बॉल का रेट मुंबई से मिलता था।
क्राइम ब्रांच को शक है कि मुंबई का सट्टेबाज दुबई से इनपुट ले रहा था। क्राइम ब्रांच
को सीकेट इनपुट यह मिला था कि पश्चिम विहार के एक मकान में इंडिया-बांग्लादेश के क्वार्टर फाइनल मैच में लाइव सट्टेबाजी चल रही है। सट्टेबाज
को रंगे हाथ दबोचने के लिए क्राइम ब्रांच के डीसीपी डीके गुप्ता की अगुवाई में यहां
छापेमारी की गई। कमरे के भीतर का नजारा दिलचस्प और चौंकाने वाला था। सट्टेबाज शांति
स्वरूप ने लकड़ी की एक अलमारी में कंट्रोल रूम बना रखा था। इसमें 109 मोबाइल फोन, ईयरफोन और मोबाइल चार्जर के साथ अटैच करके
लगाए गए थे। मुंबई के सट्टेबाज से हर गेंद का रेट मिलने के बाद शांति स्वरूप उसका ऐलान
करता था। अलमारी में लगे फोन के जरिये जानकारियां बाकियों तक पहुंचती थीं। इस तरह हर
गेंद पर दांव लगाने का यह गोरखधंधा जारी था। पूछताछ में शांति स्वरूप ने बताया कि उसे
हर गेंद पर रेट मेन लाइन प्रोवाइडर सोर्स (मुंबई में बैठा सट्टेबाज) देता था। वह उस रेट को फौरन बाजी लगाने वालों तक पहुंचाता था। क्राइम ब्रांच
ने इसके पास से 110 मोबाइल फोन, एक एलसीडी,
एक लैपटॉप, 81 मोबाइल चार्जर, 109 ईयरफोन, एक हैड फोन, 20 एक्सटेंशन
कार्ड, दो सेट टॉप बॉक्स और दो चार्जिंग बोर्ड जब्त किए हैं।
सिडनी में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच पर सट्टा बाजार में काफी हलचल है। इस मैच पर आस्ट्रेलिया
को 32 जबकि भारत को 36 पैसे का भाव दिया
गया है। सट्टेबाजों का दूसरा ग्रुप 45/47 का भाव दे रहा है यानि
दोनों ही ग्रुप आस्ट्रेलिया को हॉट फेवरेट मान रहे हैं। यह रेट एक रुपए पर है। टॉस
पर भी दांव लग रहा है। आस्ट्रेलिया अगर टॉस जीता तो बैटिंग करेगा। बाजार का कहना है
कि भारत को अपनी गेंदबाजी पर भरोसा ज्यादा है। वैसे स्कोर चेंज करने में भारत का रिकार्ड
अच्छा है। सेमीफाइनल का स्कोर 282 के आसपास रहने की उम्मीद है।
इंग्लैंड जैसे देशों में बेटिंग लीगल है। हमें भी इस पर विचार करना चाहिए।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment