Sunday 22 March 2015

ट्रेनों में लूटपाट की बढ़ती घटनाएं

ट्रेन का सफर कितना असुरक्षित होता जा रहा है यह जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन की इस घटना से पता चलता है। मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया और उनकी पत्नी से चलती ट्रेन में लूटपाट करने का मामला सामने आया है। चलती ट्रेन में वह भी वातानुकूलित डिब्बे में खंजर दिखाकर लुटेरों ने सोने की चेन, अंगूठी और कुछ नकदी की लूट की। दम्पत्ति दिल्ली आने के लिए दमोह से ट्रेन में सवार हुए थे। अपने दुखद अनुभव के बारे में संसद के बाहर जयंत मलैया की पत्नी सुधा ने बताया कि हम दिल्ली आने के लिए जबलपुर-निजामुद्दीन ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और हम ट्रेन में दमोह से चढ़े थे। सुबह करीब चार बजे हमारे कूपे के दरवाजे पर दस्तक दी गई, जब मैंने दरवाजा खोला तो एक शख्स खंजर लेकर जबरदस्ती अंदर घुस आया और उसके साथ चार अन्य लोग भी आ गए। सुधा खुद भाजपा की कार्यकर्ता हैं, उन्होंने कहा फिर उन लोगों ने मेरा पर्स, चेन और अंगूठी छीन ली। वह मेरे पति के पर्स में रखे पैसे भी ले गए। मेरे बाएं हाथ की अंगुली में एक अन्य अंगूठी थी जो नहीं निकल रही थी तो उन्होंने मेरी अंगुली ही काटने की धमकी दी। हालांकि उनमें से एक लुटेरे ने अंगूठी को बाहर निकालने की कोशिश की पर उसे कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि लुटेरों ने आसपास के कूपे के मुसाफिरों को भी लूटा। आरपीएफ की प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आरपीएफ की वजह से ही अन्य यात्री सुरक्षित रहे। चेन खींचने की वजह से ट्रेन रुकी थी और आरपीएफ के जवान आए तो लुटेरे भाग गए। प्रह्लाद पटेल ने यह मुद्दा संसद में भी उठाया। इस बीच भोपाल से मिली सूचना के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री से लुटेरे करीब 20 से 22 हजार रुपए नकद और कुछ सोने के आभूषण ले गए। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना के मुताबिक ट्रेन में मौजूद रहे तीन आरपीएफ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उधर थाना फरह क्षेत्र स्थित दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर बदमाशों ने हथियारों का भय दिखाकर लूट की और चेन पुलिंग कर भाग गए। गेटमैन की सूचना पर पहुंची जीआरपी एवं थाना फरह ने जांच के बाद गाड़ी को आगे रवाना कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से चलकर हैदराबाद जा रही दक्षिण एक्सप्रेस को हथियारों से लैस चार बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात करीब सवा दो बजे थाना फरह क्षेत्र के गांव धतिया के निकट गेट नम्बर 577 पर चेन पुलिंग कर रोक लिया और एसी कोच बी-दो में लूटपाट शुरू कर दी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु को यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। अब तो वातानुकूलित डिब्बों में भी घुसकर लूटपाट होने लगी है। यात्रियों को  लुटेरों से कैसे बचाया जाए यह रेलवे अधिकारियों के लिए एक चुनौती है। फिलहाल रेल यात्रा करना जोखिम भरा है और यात्री भगवान भरोसे यात्रा करते हैं।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment