...और अब आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में भारतीय मूल की महिला पभा अरुण कुमार की
बेरहमी से हत्या कर दी गई। पभा पर सिडनी के एक उपनगर वेस्टमीड में शनिवार को उस समय
घातक हमला हुआ था जब वह भारत में अपने पति से फोन पर बात कर रही थीं। पुलिस को सीसीटीवी
फुटेज मिली है, जिसमें आईटी सलाहकार पभा हमले से ठीक पहले एक
रेलवे स्टेशन से आती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह बंगलुरु में अपने पति से बात
करते हुए नजर आ रही हैं। पभा ने पति को बताया था कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं।
कुछ देर बाद उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें चाकू मारा गया है। इसके बाद आवाज आनी बंद
हो गई। सिडनी पुलिस ने सोमवार को संकेत दिया कि इस बात का कोई पमाण नहीं मिलता कि सिडनी
में पभा की नृशंस हत्या नस्लवादी सोच का नतीजा है। यह अचानक किया गया हमला हो सकता
है पर सीसीटीवी फुटेज में साफ पता लगता है कि पभा के हमलावर उसका पीछा कर रहे थे और
मारने पर तुले हुए थे। उन्हें इस बात का भी खौफ नहीं था कि हमले के समय वह अपने पति
से बात कर रही थीं। पभा ‘द रॉक्स’ स्थित आईटी कंपनी माइंडट्री में काम
करती थीं। पभा की हत्या के बाद जांच के लिए जिस जासूसी दस्ते स्ट्राइक फोर्स चार को
आला का गठन किया गया उसमें पैरोचैट्टा लोकल एरिया कमांड और स्टेट काइम कमांड के होमीसाइड
स्कवाड की पुलिस शामिल है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पभा की हत्या पर दुख जताते
हुए कहा कि हमारा महावाणिज्य दूतावास पभा की कंपनी के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने
हमें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। वैसे आस्ट्रेलिया में भारत मूल के लोगों पर पहले
भी हमले हो चुके हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि सिडनी पुलिस मामले की तह तक जाएगी और
बताएगी कि पभा की इस तरह निर्मम हत्या का जिम्मेदार कौन और क्यों है?
-अनिल नरेंद्र
No comments:
Post a Comment