Tuesday 24 March 2015

बेशक आस्ट्रेलिया से बेहतर फार्म में है टीम इंडिया पर मुकाबला कड़ा है

आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में भारत से आर-पार की लड़ाई तय कर ली। विश्व कप में भारत की अब सबसे बड़ी परीक्षा बृहस्पतिवार को होगी जब वह सेमीफाइनल मुकाबले में टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। पाकिस्तानियों में आस्ट्रेलिया के हाथों अपनी टीम की दुर्दशा पर भयंकर प्रतिक्रिया हुई। कराची में क्रिकेट प्रेमियों ने अपने टीवी सेट फोड़ डाले और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का प्रतीकात्मक जनाजा भी निकाला। मुल्तान में करीब 50 लोगों ने क्रिकेट बल्लों और गेंदों से पाक क्रिकेट का जनाजा निकाला और बाद में उसे पूंक दिया। दो नाराज प्रशंसकों ने तो मैच के बाद टीवी सेट फोड़ डाले। अब एशिया की एक ही टीम प्रतियोगिता में बची है। श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान बाहर हो चुकी हैं। अब सबकी नजरें बृहस्पतिवार के सेमीफाइनल पर टिकी हैं। टीम इंडिया ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। पाक से जीतने के बाद आस्ट्रेलिया ने मैदान के बाहर माइंड गेम शुरू भी कर दी है। कप्तान माइकल क्लार्प ने कहा कि अगला मैच हमारे लिए एक अन्य मैच की तरह होगा। उधर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि चुनौती अच्छी क्रिकेट खेलने की है। तभी हम 29 मार्च को फाइनल में खेल पाएंगे। निसंदेह आस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर किसी शेर की माफिक है, लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ छोटा लक्ष्य हासिल करने में उनके पसीने छूट गए उससे यही जाहिर होता है कि यह टीम अजेय नहीं है। शीर्ष फार्म में चल रही भारतीय टीम यह बाधा पार कर सकती है। टीम इंडिया अपने सारे और कुल सात मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है जबकि आस्ट्रेलियाई टीम ने अपने सेमीफाइनल तक के सफर में सात में पांच मुकाबले जीते हैं। टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारी पिछली याद जोश बढ़ाने वाली है। दोनों टीमें पिछले (2011 के) क्वार्टर फाइनल मैच में भिड़ी थीं। तब आस्ट्रेलिया तीन बार का चैंपियन था। 25 मैच से नहीं हारा था। लेकिन मेजबान भारत ने उसका विजय रथ रोककर खिताब भी जीता था। पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि गेंदबाजों का शानदार फार्म बरकरार रहने पर भारत सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हरा सकता है। लक्ष्मण ने एक टीवी चैनल से कहा कि आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं हैं। लिहाजा भारतीय गेंदबाज उन पर दबाव बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ स्मिथ को छोड़कर सभी आस्ट्रेलियाई दबाव में दिखे। वह वहाब रियाज का सामना नहीं कर पा रहे थे जो भारत के लिए अच्छा संकेत है। अगर टीम इंडिया को खिताब बचाए रखना है तो उसे चार  बार के विजेता आस्ट्रेलिया से पार पाना होगा और यह काम आसान नहीं है। पाकिस्तान की हार से भारत ने जरूर सीख ली होगी। इन बातों पर टीम इंडिया को गौर करना होगाöपहला, आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ताकत उसके तीन घातक गेंदबाज हैंöमिशेल स्टार्प, मिशेल जॉनसन और  जोश हेजलवुड। भारतीयों को शुरुआती 10 ओवर सतर्पता से खेलने होंगे। बेशक रन ज्यादा न बनें पर अपनी विकटें बचाकर रखनी होंगी। दूसरा, पाकिस्तान ने आस्ट्रेलियाई पेसरों के बाद स्पिनरों के खिलाफ तेजी से रन बटोरने की जल्दबाजी दिखाई। इस जल्दबाजी में पाक ने अपने विकेट गंवाए। भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसी ही गलती इंग्लैंड दौरे पर मोइन अली के खिलाफ की थी। तीसरा, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच और शेन वाटसन पाक पेसरों की तेज और बाउंस गेंदों पर लड़खड़ाते दिखे। भारतीय पेसरों को शुरुआती ओवरों में सटीक बाउंसर डालकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में खौफ पैदा कराना चाहिए। चौथा, पाक ने दो बेशकीमती कैच टपकाए। भारतीय फील्डर किसी भी हालत में कैच टपकाने की भूल न करें। हालांकि अभी तक भारतीय फील्डिंग अच्छी रही है। पांचवां, ग्लैन मैक्सवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से किसी भी समय पर मैच का रुख मोड़ देते हैं। कप्तान धोनी को मैक्सवेल को जल्द आउट करने की विशेष रणनीति बनानी होगी और अंतिम भारत को एक अच्छा ओपनिंग स्टैंड देना होगा। शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे में से एक को सैकड़ा जड़ना होगा और बाकी को 50 रन से ज्यादा बनाने होंगे। सिडनी में टीम इंडिया का रिकार्ड अच्छा नहीं है। 17 मैचों में से सिर्प चार मैच ही जीते हैं और 12 हारे हैं। सटोरियों की नजरों में आस्ट्रेलिया फेवरेट है। उम्मीद की जाती है कि टीम इंडिया अपना विजय रथ आगे बढ़ाएगी और आस्ट्रेलिया पर पार पा लेगी। बैस्ट ऑफ लक टीम इंडिया।

No comments:

Post a Comment