Sunday 28 August 2016

दाऊद इब्राहिम, नवाज शरीफ और पाकिस्तान बेनकाब

अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी, 1993 के मुंबई धमाकों का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही रहता है। भारत के इस दावे पर सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की समिति ने भी मुहर लगा दी है। एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खुल गई है। भारत ने यूएन को दाऊद के जो नौ पते दिए थे उनमें से उन्हें छह सही मिले हैं। जाहिर है कि पाकिस्तान को जवाब देना मुश्किल होगा कि आतंकवाद को अपनी जमीन पर पनाह न देने का ढिंढोरा पीटने वाला अपनी सरजमीं पर इतने बड़े आतंकी सरगना को पनाह दे रहा है। भारत ने पिछले साल अगस्त में संयुक्त राष्ट्र को दाऊद इब्राहिम का डोजियर सौंपा था। आईएसआईएस और अलकायदा पर प्रतिबंध की निगरानी करने वाली समिति ने इसकी जांच की और पुष्टि की कि दाऊद के छह पते सही हैं। जो तीन पते दाऊद से जुड़े नहीं पाए गए हैं, उन्हें डोजियर से निकाल दिया गया है। भारत को नवाज शरीफ और उनकी सरकार को पूरी तरह अब बेनकाब करना चाहिए। अब तो सभी मानेंगे कि इस बात के पर्याप्त सबूत मिल गए हैं कि पाकिस्तान इस आतंकवादी को संरक्षण दे रहा है। लिहाजा निस्संदेह यह भी साबित हो गया है कि आतंकी गतिविधियों का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है। पाकिस्तान हमेशा इंकार करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में है और भारत द्वारा सौंपे गए डोजियर, साक्ष्य और दस्तावेज को उसने कभी तवज्जो भी नहीं दी। सूची में विभिन्न पासपोर्टों की जानकारी भी दर्ज है। इनमें वे पासपोर्ट भी हैं, जो पाकिस्तान में जारी हुए हैं। इसमें कहा गया है कि दाऊद को 18 अगस्त 1985 को एक पासपोर्ट दुबई में जारी किया गया। एक पासपोर्ट रावलपिंडी में 12 अगस्त 1991 में जारी किया गया। इसमें इन दो पासपोर्टों के गलत इस्तेमाल का भी जिक्र किया गया है। डोजियर में कहा गया है कि दाऊद पाकिस्तान में अपने ठिकाने और पते तेजी से बदलता है। उसने पाकिस्तान में अकूत सम्पत्ति जुटाई है। वह पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की देखरेख में आता-जाता है। दाऊद का एक मकान पाक की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल के कराची स्थित घर के पास है। दाऊद को पाकिस्तान इसलिए पसंद है क्योंकि वह हवाला, ड्रग्स और फिल्मों की पायरेसी के धंधे से पैसा जुटाकर पाकिस्तानी आर्मी के बड़े अफसरों और नेताओं तक पहुंचाता है। वह भारत पर हमलों में आईएसआई और आतंकी संगठनों की भी माली मदद करता है। उम्मीद की जाती है कि संयुक्त राष्ट्र अब पूरे मामले का संज्ञान लेगा और पाकिस्तान से इस बाबत पूछताछ करेगा। कहा जाता है कि एक अनुमान के अनुसार दाऊद के पास 80 हजार करोड़ रुपए मूल्य की करीब 1000 बेनामी सम्पत्तियां भी हैं।

No comments:

Post a Comment