जिन लोगों ने बॉलीवुड फिल्म धूम-2 देखी होगी, उन्हें
चलती ट्रेन में रितिक रोशन द्वारा की गई डकैती का सीन जरूर याद होगा, लेकिन इस फिल्मी स्टाइल व स्टंट को तमिलनाडु में संदिग्ध डकैतों ने सोमवार
रात को सच में अंजाम दे डाला। उन्होंने 11064 सेलम एक्सप्रेस
की बोगी की छत काटकर रिजर्व बैंक के पैसे लूट लिए। चेन्नई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार
सुबह एक अलग नजारा ही देखने को मिला। सेलम-चेन्नई एक्सप्रेस सुबह
स्टेशन पर जब पहुंची
तो इसके एक डिब्बे की छत पर बड़ा-सा छेद था। ट्रेन के तीन कार्गो
डिब्बों में नोट की गड्डियों से भरे करीब 225 बक्से थे,
जिन्हें रिजर्व बैंक में जमा कराना था। डिब्बों की पुलिस ने जांच की
तो पता चला कि ट्रेन में रखे करीब 342 करोड़ रुपए में से
5.78 करोड़ रुपए गायब थे। फिल्मी स्टाइल में शातिर चोरों की चलती एक्सप्रेस
ट्रेन में चोरी से पुलिस, रेलवे और आरबीआई अधिकारी हैरान थे।
पुलिस के मुताबिक चलती ट्रेन में पहले चोरों ने छत को कटर से दो वर्ग फीट काटा। फिर
नोटों से भरे बक्सों में से दो के ताले तोड़े। किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। ट्रेन
से सेलम स्टेशन से 340 करोड़ रुपए के कटे-फटे नोट चेन्नई के आरबीआई सेंटर ले जाए जा रहे थे। इन नोटों को 225
बक्सों में रखा गया था। ट्रेन में जीआरपी के 10 जवानों को बक्सों की सुरक्षा में भेजा गया था। ट्रेन 336 किलोमीटर का सफर पूरा कर तड़के 3.55 पर चेन्नई पहुंची।
वहां रेल अधिकारियों ने जीआरपी और आरपीएफ के जवानों के साथ जब डिब्बे खोले तो एक की
छत पर बड़ा-सा छेद था। फर्श पर नोट बिखरे हुए थे। तुरन्त चेन्नई
स्टेशन पर फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। रेल पुलिस
एसपी विजय कुमार का कहना है कि ट्रेन में चोरी सेलम से चेन्नई के बीच कहीं रास्ते में
हुई है इसलिए जांच में आरपीएफ व जीआरपी के अलावा रास्ते में पड़ने वाले थानों से भी
मदद ली जा रही है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक चेन्नई तक के रास्ते में सेलम से वृद्धाचलम
तक 138 किलोमीटर ट्रेक का विद्युतीकरण नहीं हुआ है। इसी पर लूट
की आशंका है। यह ट्रेन रात 11.55 पर वृद्धाचलम पहुंची थी। यहां
उसका इंजन बदला गया और वहां से 12.15 पर चेन्नई के लिए रवाना
हुई। वहीं आरबीआई ने बताया कि लूटे गए सभी नोट 2005 से पहले के
हैं। यह एक और उदाहरण है कि जब बॉलीवुड की फिल्मों का शातिर चोरों पर कितना असर पड़ता
है। इसमें संदेह नहीं कि यह डकैती भी धूम-2 से प्रेरित होगी।
हमें लगता है कि इसमें आरबीआई का कोई आदमी या ग्रुप मिला हुआ है क्योंकि उन्हें पता
था कि ट्रेन में इतनी भारी रकम के नोट जा रहे हैं। हमें लगता है कि पुलिस मामले को
सुलझा लेगी।
No comments:
Post a Comment