डिजिटल और टीवी की खासकर लोकप्रियता बढ़ने
से फिल्म इंडस्ट्री में क्रांति आ गई है। बड़े पर्दे से भी ज्यादा सितारे फिल्मों
से ज्यादा टीवी पर कमा रहे हैं। अमिताभ बच्चन, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे फिल्मी सितारे इसके उदाहरण हैं। इस वर्ष
सलमान की रेस-3 फिल्म ही आई है। जिसके लिए उन्होंने 60
करोड़ रुपए फीस ली। जबकि इस वर्ष वो सिर्प दो टीवी शो से करीब 430
करोड़ रुपए कमा रहे हैं। जो उनकी फिल्म से हुई कमाई से करीब सात
गुना ज्यादा है। टीवी इंडस्ट्री में बढ़ती कमाई पर ट्रेड विश्लेषक अतुल मोहन कहते
हैं कि टीवी पर पैसों के कारण अब बड़े सितारों की मौजूदगी बढ़ती जा रही है। चैनल
वाले उन्हें शो होस्ट करने के अलावा ब्रैंड प्रमोशन और चैनल प्रमोशन में भी
इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ सितारे तो क्रिएटिव फील्ड में भी चैनल का साथ दे रहे
हैं। इसीलिए पैसा भी बढ़ रहा है। अतुल कहते हैं कि टीवी पर शोज के स्पांसर भी बढ़ते
जा रहे हैं। जबकि फिल्मों में सितारों को केवल शूटिंग और प्रमोशन का ही पैसा मिलता
है। पिछले दिनों सलमान खान खुद यह मान चुके हैं कि फिल्मों से ज्यादा पैसे टीवी के
सितारे कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब टीवी एक्टर्स के पास कई फिल्मी सितारों से
ज्यादा पैसा है। उनके पास मुंबई में तीन-चार फ्लैट हैं, वे
आलीशान जिन्दगी जी रहे हैं। ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा कहते हैं कि कंटेट ही किंग
है। इसी कारण रोचक कॉन्सेप्ट वाले शो को करने में सितारों को परेशानी नहीं है।
उन्हें टीवी पर बड़ा एक्सपोजर मिलता है। साथ ही चैनलों को भी इन पर दांव लगाने में
हिचक नहीं होती है। सलमान को टीवी शो बिग बॉस से जुड़े हुए नौ वर्ष हो गए हैं। इस
बार वह प्रति एपिसोड 14 करोड़ रुपए ले रहे हैं। यह सीजन करीब
12 हफ्तों का होगा। इसी तरह अमिताभ बच्चन इस समय कौन बनेगा
करोड़पति का दसवां सीजन होस्ट कर रहे हैं। वह इसके लिए प्रति एपिसोड तीन करोड़
रुपए ले रहे हैं। पिछले वर्ष तो एक एपिसोड के लिए दो करोड़ रुपए लिए थे। इस वर्ष
अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति के करीब तीन माह तक 60 एपिसोड
करेंगे, जिसके लिए उन्हें 180 करोड़
रुपए मिलेंगे। अमिताभ जब किसी फिल्म में लीड रोल करते हैं तो करीब 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं जबकि कैमियो रोल वह दो-तीन करोड़ रुपए में करते
हैं। शाहरुख खान इस वर्ष फिल्मों से ज्यादा टीवी शोज से ही कमाएंगे। वह अपने चैट
शो टेड टॉक इंडिया नई सोच से टीवी पर वापसी करने वाले हैं। इसके 16 एपिसोड की सीरीज के लिए उन्हें करीब 45 करोड़ रुपए
मिलेंगे। इसके लास्ट सीजन के लिए शाहरुख को 30 करोड़ रुपए
मिले थे। शाहरुख अभी एक फिल्म के लिए 30-35 करोड़ फीस लेते
हैं। हालांकि उसके अलावा फिल्मों के प्रॉफिट में भी उनका शेयर होता है। इस वर्ष
उनकी फिल्म जीरो आएगी। यह आंकड़े दैनिक भास्कर में किरण जैन द्वारा दिए गए हैं।
हमें इसकी एक्यूरेसी का पता नहीं। जो छपा उसे पेश कर दिया।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment