जैसे-जैसे छत्तीसगढ़, मध्यपदेश व राजस्थान में विधानसभा चुनाव
की तारीखे नजदीक आ रही हैं टिकटों के लिए घमासान मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ में तो पहले
चरण (1 नवंबर) में मुश्किल से छह-सात दिन बचे हैं। शनिवार को भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 90 में से 78 पत्याशियों पर फैसला कर लिया है। नड्डा द्वारा
जारी की गई सूची के अनुसार महिला विकास विभाग मंत्री रमशीला साहू समेत 14 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी, अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री
डा. रमन सिंह व अन्य नेता शामिल हुए। कांग्रेस में जहां दावा
किया जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनाव में उम्मीदवारों की टिकट तय करने में जुटी
पार्टी अपने टिकट दावेदारों में पेशेवर युवाओं की बड़ी दिलचस्पी से उत्साहित है। इन
पांच राज्यों में खासकर राजस्थान, मध्यपदेश और तेलंगाना जैसे
सूबों से आईआईटी, ग्रेजुएट, एमबीबीएस,
एमबीए और सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू तक पहुंचे पेशेवर युवा चुनाव
मैदान में उतरने के लिए कांग्रेस का टिकट मांग रहे हैं। अपनी दावेदारी के पक्ष में
राहुल गांधी के पोफैशनल्स के सियासत में आने की अपील का हवाला भी दे रहे हैं। कांग्रेस
पवक्ता आरपीएन सिंह पेशेवरों की टिकट मांगने में बड़ी रूचि पर भी कहते हैं कि यह युवाओं
में पधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मोहभंग होने के साफ संकेत हैं। उनके अनुसार पढ़े-लिखे युवाओं को इस बात का अहसास हो गया है कि कांग्रेस की नीतियां और विचारधारा
ही देश की पगति के लिए सबसे सही रास्ता है। आरपीएन सिंह इसे राहुल गांधी की सभी क्षेत्र
के पेशेवर युवाओं से राजनीति में आने की अपील का भी असर मानते हैं और कहते हैं कि जहां
संभव होगा नए चेहरों को पार्टी टिकट देने में परहेज नहीं करेगी। एक दिलचस्प खबर ः मध्य
पदेश के झाबुआ जिले में देसी और अंग्रेजी शराब की बोतलों पर मतदान जागरुकता संदेश छपवाए
गए हैं। इन पर आदिवासी भाषा में लिखा है उसका हिंदी में मतलब है, सभी को वोट देना जरूरी है। बटन दबाना है, वोट डालना है।
इसके नीचे जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ का हवाला दिया गया है। शराब की बोतलों पर चिपके
इन स्टीकरों से शहर में नया विवाद पैदा हो गया है। उधर आबकारी विभाग और जिला पशासन
एक-दूसरे पर इसकी जिम्मेदारी डाल रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी
अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में दो लाख स्टिकर छपवाए गए हैं। शहर के शराब ठेकेदारों
को बोतलों पर चिपकाने के लिए निर्देशित किया गया है। उनका दावा है कि पूरी कार्रवाई
कलेक्टर आशीष सक्सेना के निर्देश पर की गई है। वहीं कलेक्टर सक्सेना ने इस बात से पल्ला
झाड़ते हुए कहा, इस विषय में आबकारी अधिकारी से ही सवाल करें।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment