Saturday 2 March 2019

नापाक इरादे से घुसे पाक एफ-16 को उड़ाया

बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार सुबह हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की हिमाकत की। उसके तीन जंगी विमान सुबह पुंछ और राजौरी में घुस आए। भारतीय वायुसेना जोकि फुल अलर्ट पर थी, ने मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मिग-21 (वाइसन) और सुखोई-30 लड़ाकू विमान भेजे, जिसमें पाकिस्तान का एक एफ-16 जंगी विमान मार गिराया। हालांकि इस दौरान एक भारतीय मिग एलओसी के पास केश हो गया। इसका पायलट था विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान। पाकिस्तान ने अपनी आदत के अनुसार झूठ का सहारा लेते हुए कहा कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में घुसे भारतीय वायुसेना के दो विमानों को मार गिराया है और दोनों पायलट उसकी हिरासत में हैं। पाक सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर और यहां तक कि पीएम इमरान खान तक ने यही दोहराया लेकिन शाम तक पलट गए, कहा केवल एक ही भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन हिरासत में है। बुधवार सुबह करीब 9.45 बजे भारतीय राडार सिस्टम ने पाकिस्तान के रावलपिंडी और इस्लामाबाद एयरबेस पर एक ही समय में गतिविधियों का पता लगाया। भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान के 10 लड़ाकू विमानों ने सुबह 9.50 उड़ान भरी। भारतीय वायुसेना के एयर डिफेंस नेटवर्प को तुरन्त एक्टिवेट किया और दो मिग-21 व तीन सुखोई-30 एस विमानों को अवंतीपोरा और श्रीनगर एयरबेस से रवाना किया गया, क्योंकि यह दोनों एयरबेस नौशेरा सेक्टर के बेहद नजदीक हैं। पाक वायुसेना के तीन एफ-16 विमान भारतीय वायुसीमा में दाखिल हुए और दो से तीन मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहे। भारत के मिग-21 से उनका सामना हुआ। सूत्रों के मुताबिक पाक विमानों के निशाने पर भारतीय सेना ब्रिगेड मुख्यालय और तेल डिपो था। पाक विमानों ने तीन नॉन गाइडेड बम गिराए जो निशाने से बेहद दूर गिरे। वैस्टर्न एयर कमांड के सूत्रों के मुताबिक एक मिग-21 विमान ने भारतीय क्षेत्र की रक्षा और घुसपैठ कर रहे एफ-16 विमान का पीछा किया। उसके तुरन्त बाद भारतीय सैन्य बल और अन्य लोगों ने एफ-16 विमान को पाकिस्तान वाले इलाके में गिरने की पुष्टि की, लेकिन पाकिस्तानी पायलट का कुछ पता नहीं चला। पाकिस्तान ने अभी तक अपने एफ-16 विमान के गिरने की और पायलट के बारे में एक शब्द नहीं कहा। भारतीय कॉम्बेट पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को गिराकर दुनिया में तहलका मचा दिया है। आज अमेरिका सहित कई देशों में एफ-16 का हौव्वा बना हुआ था। मुझे इससे 1965 की जंग की याद आ गई। ऐसे ही उस समय अमेरिकी निर्मित विमान सेबर जेट का हौव्वा था। पर हमारे छोटे से भारत में बने जैट ने कई सेबर जेट मार गिराए। अगर मैं गलती नहीं कर रहा तो कीलर बॉम्बर्स ने यह कारनामा किया था। कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की तो हवा निकाली साथ-साथ अमेरिका की हवा भी निकाल दी। रूस का इससे खुश होना स्वाभाविक ही है। इससे चीन को भी संदेश जाता है कि भारतीय सेना का रिस्पांस अविलंब और प्रभावी होगा। 2019 का भारत 1965-67 का भारत नहीं है।

No comments:

Post a Comment