लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने
चुनाव प्रचार को धार देते हुए ‘मैं भी चौकीदार हूं’ अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर मैं भी चौकीदार से चुनावी
मुहिम की शुरुआत की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार अपने भाषणों में कटाक्ष
करते हुए चौकीदार चोर है कहा था। अब विपक्ष के इसी हमले को भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार
में शामिल कर लिया है। याद रहे कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस
नेता मणिशंकर अय्यर के चायवाला टिप्पणी को भी भाजपा ने चुनाव अभियान का हिस्सा बनाया
था। प्रधानमंत्री ने वीडियो के साथ अपने ट्वीट में कहा कि आपका यह चौकीदार राष्ट्र
की सेवा में मजबूती से खड़ा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि हर कोई
जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों
से लड़ रहा है, वह एक चौकीदार है। मोदी ने कहा कि हर कोई जो भारत
की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है, वह एक चौकीदार है।
प्रधानमंत्री के इस अभियान को अब तमाम भाजपा नेताओं ने अपना लिया है और सभी ‘मैं भी चौकीदार हूं’ के इस अभियान में शामिल हो चुके
हैं। विपक्ष भी इसका जवाब अपने ढंग से देने में जुट गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती
ने तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनाव में चायवाला और अब चौकीदार... देश वाकई बदल रहा है। मायावती ने ट्वीट कियाöसादा जीवन उच्च
विचार के विपरीत शाही अंदाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय
वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वह अब एक वोट के लिए ही बड़े तामझाम और शान के साथ अपने आपको
चौकीदार घोषित कर रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि
चौकीदार अमीरों के होते हैं, किसान तो अपनी फसलों की चौकीदारी
खुद ही करते हैं। पूर्व मंत्री एमजे अकबर ने भी मैं भी चौकीदार हैशटैग के साथ ट्वीट
किया, जिस पर बॉलीवुड एक्सट्रेस रेणुका राहाणे ने तंज भरा जवाब
देते हुए कहा कि अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई महिला सुरक्षित नहीं है। मार्क्सवादी
कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम
येचुरी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे चौकीदार हैं जो जागकर नहीं
सो कर नौकरी कर रहे हैं और ऐसे चौकीदार को हटाने का समय आ गया है। मोदी ऐसे चौकीदार
हैं जिनके राज में देश को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है, हर
रोज सीमा पर नौजवान सैनिकों की शहादत हो रही है, बेरोजगारी बढ़
रही है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और चारों ओर सांप्रदायिकता
का बोलबाला है लेकिन अगर उनसे कोई सवाल करता है तो भारतीय जनता पार्टी वाले उन्हें
देशद्रोही कहते हैं। भाजपा के मैं भी चौकीदार अभियान पर तंज कसते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अगर लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे चौकीदार बनें तो उन्हें
प्रधानमंत्री मोदी को वोट देना चाहिए। उधर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि
मैं भी चौकीदार अभियान ने जनांदोलन का रूप ले लिया है। जिनका परिवार जमानत पर बाहर
है उन्हें इस अभियान से परेशानी है। कुछ लोग कह रहे हैं कि चौकीदार अमीरों के होते
हैं, यह वही लोग हैं जिन्होंने गरीबों के 12 लाख करोड़ रुपए लूटे, वही लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment