Saturday 17 August 2019

आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, 27 प्राथमिकियां दर्ज

समाजवादी पार्टी के नेता एवं लोकसभा सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला हैöआरोप है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में वह जो विश्वविद्यालय चला रहे हैं, उसे शत्रु सम्पत्ति कानून का उल्लंघन है और इस पर कब्जा किया गया जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले के तहत जांच शुरू कर दी है। शत्रु सम्पत्ति वह अचल सम्पत्ति है जिसे पाकिस्तान के बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए लोगों और 1962 भारत-चीन युद्ध के बाद चीन जा चुके लोग यहां छोड़ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों ने करीब 9280 ऐसी सम्पत्तियां छोड़ी हैं जबकि चीनी नागरिकों ने 126 सम्पत्तियां छोड़ी हैं। रामपुर से लोकसभा सांसद और अखिलेश यादव के शासनकाल में राज्य के कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान पर केंद्रीय एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चुकी है। ईडी के निशाने पर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय है जिसे खान ने 2006 में स्थापित किया था। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय में तीन हजार छात्रों का नामांकन है और यह 121 हेक्टेयर में फैला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक अगर जमीन हड़पने और शत्रु सम्पत्ति कानून का उल्लंघन करने के आरोप सही पाए जाते हैं तो प्रवर्तन निदेशालय धन शोधन निवारण कानून के प्रावधानों के तहत जल्द ही विश्वविद्यालय परिसर को जब्त कर सकता है। पिछले एक महीने में करीब 27 प्राथमिकियां दर्ज कराई जा चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि यह सभी मामले रामपुर में उनके विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन हड़पने से जुड़े हैं। रामपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा कि 11 जुलाई से करीब दो दर्जन किसान विश्वविद्यालय के लिए उनकी जमीन का अतिक्रमण किए जाने के आरोप के साथ पुलिस के पास आ चुके हैं। हमने इन मामलों में 27 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि यह मामले भारतीय दंड संहिता के अनुच्छेद 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 447 (आपराधिक अतिक्रमण), 389 (वसूली के लिए किसी व्यक्ति को आरोपी बनाए जाने का डर दिखाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज किए गए हैं। अब रामपुर में भू-माफिया घोषित आजम खान को गिरफ्तारी का भय सता रहा है। आजम खान ने गिरफ्तारी के डर से रामपुर जिला जज की कोर्ट में शरण ली है। अपनी संभावित गिरफ्तारी में अग्रिम जमानत के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिए हैं। जमीन पर कब्जा करने के अलावा रामपुर पुलिस ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ 16 जून को एक आपराधिक मामले को दर्ज किया था। यह मामला 250 साल पुराने रामपुर के ओरियंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य की शिकायत पर दर्ज किया गया था। आरोप है कि वहां से करीब 9000 किताबें चोरी कर उन्हें जौहर विश्वविद्यालय में रख लिया गया है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment