Wednesday, 24 June 2020

सुशांत राजपूत के पेशेवर दुश्मनों की हो रही है पहचान

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पेशेवर दुश्मनों की पहचान की जा रही है। खुदकुशी मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स को पत्र लिखकर राजपूत के साथ किए गए अनुबंध का ब्यौरा मांगा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुशांत की दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को पुलिस के सामने दिए अपने बयान में बताया था कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ अपना अनुबंध खत्म कर दिया था और उन्हें भी इस बैनर के साथ काम खत्म करने को कहा था। काय पो छे, एमएस धोनी ः द अन्टोल्ड स्टोरी और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम कर चुके 34 साल के सुशांत रविवार को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में पेशेवर दुश्मनी सहित अनेक कोणों से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बांद्रा पुलिस ने इस मामले में अब तक सुशांत के परिजनों, रिया चक्रवर्ती और उनके दोस्तों तथा कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा समेत 13 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेशेवर कोण के मद्देनजर पुलिस ने कुछ बड़े प्रॉडक्शन हाउस से पूछताछ के लिए सम्पर्क करना शुरू किया है। सुशांत सिंह राजपूत को खुदकुशी के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म वर्सेज आउट साइडर को लेकर बहस छिड़ गई है। अब इस मुद्दे ने लीगल मोड़ ले लिया है। बिहार के मुज्जफरपुर के एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने सुशांत की मौत पर सवाल उठाते हुए फिल्म मेकर करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान, एकता कपूर समेत बॉलीवुड की आठ दिग्गज हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सुधीर कुमार ने कहाöमैंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुज्जफरपुर कोर्ट में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, सलमान खान, एकता कपूर समेत आठ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कराया है। ओझा द्वारा दायर किए गए परिवाद पत्र में करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाड बाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान पर आरोप लगाया है कि साजिश के तहत यह लोग सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे थे। इनके कारण फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों में सुशांत को आमंत्रित भी नहीं किया जाता था। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment