Saturday, 20 June 2020
महामारी की स्थिति अत्यंत खराब हो रही है
कोरोना मरीजों की संख्या वृद्धि में भारत विश्व में तीसरे और रोज होने वाली मृत्यु के लिहाज से चौथे स्थान पर है। एक आकलन के अनुसार अगर संख्या दोगुनी होने की दर वर्तमान 17.4 दिन के आधार मानें तो 21 सितम्बर तक देश में एक करोड़ रोगी होंगे। सरकारी संस्थान आईसीएसआर के अध्ययन के अनुसार जांच का तरीका बदल जाता है तो मई की शुरुआत में ही मरीजों की असली संख्या 20 गुनी ज्यादा होती। अत विशेषज्ञों के अनुसार रोगियों की पहचान, सामुदायिक प्रसार का विवाद व सम्पर्क जानने के चरण काफी पहले खत्म हो गए। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है बल्कि दिन-प्रतिदिन स्थिति और खराब होती जा रही है। शीर्ष अदालत ने नशीली दवाओं का कारोबार करने के आरोपी पंजाब के एक कारोबारी जगजीत सिंह चहल की पैरोल की अवधि बढ़ाते हुए यह टिप्पणी की। न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति वीआर गवई की पीठ ने जगजीत सिंह चहल के आवेदन का विरोध कर रहे पंजाब सरकार के वकील की दलील के दौरान कहाöआप देखिए कोविड-19 की स्थिति प्रत्येक गुजरते दिन के साथ अच्छी नहीं हो रही है। देश में यह खराब ही हो रही है। इस आरोपी ने अपनी पैरोल की अवधि एक महीने बढ़ाने का अनुरोध किया था। उसके आवेदन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान कहा कि जब कुछ आरोपी जमानत पर तो कुछ पैरोल पर हों तो ऐसे हालात में जेलों में अधिक भीड़ करने का कोई मतलब नहीं है। पीठ ने पंजाब सरकार के हलफनामे के बाद कहा कि आरोपी को 19 फरवरी को इस मामले में जमानत दी गई थी और उसकी अपील 16 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। आज जरूरत है कि गंभीर रोगियों को दवा सहित ऑक्सीजन मिले, वेंटिलेटर मिले, स्थिति बहुत गंभीर है और अगर जल्द सही स्वास्थ्य कमियां पूरी नहीं हुई तो यह बहुत भयानक स्थिति ले सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment