Friday, 19 June 2020
बीमा रकम के लिए खुद की हत्या की सुपारी दी
दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जब एक व्यक्ति ने खुद की हत्या की सुपारी देकर बीमे का पैसा लेने की स्कीम बनाई। यह चौंकाने वाली दास्तान गौरव बंसल की है। कड़कड़डूमा के व्यवसायी गौरव बंसल ने परिवार को बीमे की रकम दिलाने के लिए खुद ही अपनी हत्या करा डाली। उसने फेसबुक के जरिये भाड़े के हत्यारों से सम्पर्क कर उन्हें 90 हजार रुपए भी दिए थे। रणहौला पुलिस ने रविवार को एक नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा तो हत्या के पीछे की कहानी सामने आई। डीसीपी आउटर ए कान ने बताया कि 10 जून को रणहौला इलाके में पेड़ से लटकी एक युवक की लाश मिली थी। युवक के हाथ-पैर बंधे थे, जिसकी वजह से हत्या का मामला लग रहा था। जांच में मालूम हुआ कि शव 37 वर्षीय गौरव बंसल का था। गौरव परिवार सहित आईपी एक्सटेंशन में रहता था। परिवार ने नौ जून को आनंद विहार थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि वह अपनी दुकान पर गया लेकिन वापस घर नहीं लौटा था। हत्याकांड की जांच के लिए एसीपी नांगलोई आनंद सागर की देखरेख में इंस्पेक्टर सही राम मीणा की टीम ने परिवार के लोगों, दोस्तों और दुकान के कर्मचारियों की जानकारी खंगाली लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर एसआई अमित राठी ने मृतक के फेसबुक, व्हाट्सएप और मोबाइल फोन की जांच की तो पहले सूरज, फिर सुमित, मनोज और अंत में नाबालिग को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गौरव ने अपनी हत्या करने के लिए उन्हें 90 हजार रुपए दिए थे ताकि मरने के बाद उसके बीमे की रकम परिवार को मिल सके। इस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जांच में सामने आया है कि गौरव एक माह से अपनी हत्या की साजिश रच रहा था। उसे फेसबुक पर मुंबई का एक व्यक्ति मिला जिसने हत्या कराने के लिए नाबालिग का मोबाइल नम्बर दिया। फिर नाबालिग ने सुपारी लेकर तीन युवकों को अपने साथ शामिल कर लिया। नौ जून को गौरव खुद ही रणहौला पहुंचा, जहां पर योजना के अनुसार आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसे पेड़ से लटका दिया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह हत्या प्रतीत हो, पुलिस को नाबालिग और गौरव बंसल के बीच वह चैट मिल गई है जिसका अध्ययन किया जा रहा है। इसमें कई खुलासे हुए हैं, जिसका इस वारदात से संबंध खोजने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस को बीमे की रकम की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर इस बारे में जानकारी ले रही है। गौरव के मोबाइल की भी सघन जांच की जा रही है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment