Saturday, 5 October 2019

अबकी बार ट्रंप सरकार नारे पर जयशंकर की सफाई

विदेश मंत्री एस. जयशंकर को आखिर यह सफाई क्यों देनी पड़ी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन रैली में अबकी बार ट्रंप सरकार का वह मतलब नहीं था जो कुछ हल्कों में निकाला जा रहा है। गौरतलब है कि 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में हाउडी मोदी रैली में 50,000 से अधिक भारतीयों के जनसमूह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, उम्मीदवार ट्रंप के अबकी बार ट्रंप सरकार शब्दों की गूंज ऊंची और स्पष्ट है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप के चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा, भारत के लोग अच्छे से खुद को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोड़ पाए हैं और कैंडिडेट ट्रंप के शब्द अबकी बार ट्रंप सरकार भी हमें स्पष्ट समझ में आए थे। भारत में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अबकी बार मोदी सरकार का नारा दिया था और उसे चुनाव में जीत भी हासिल हुई थी। हाउडी मोदी कार्यक्रम खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्रंप के लिए प्रचार करने का आरोप लगाया। आनंद शर्मा ने लिखाöप्रधानमंत्री जी, आपने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में दखल न देने के भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांत का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक कूटनीति हितों के लिए अभूतपूर्व झटका है। अमेरिका के साथ हमारा रिश्ता हमेशा से रिपब्लिकन और डेमोकेट को लेकर समान रहा है। आपका खुलकर ट्रंप के लिए प्रचार करना भारत और अमेरिका जैसे संप्रभु और लोकतांत्रिक देशों में दरार पैदा करने वाला है। आनंद शर्मा ने इसे ट्रंप के लिए किया गया चुनाव प्रचार करार देते हुए कहा कि वह अमेरिका भारत के प्रधानमंत्री की हैसियत से गए थे न कि ट्रंप के कैंपेन मैनेजर की हैसियत से। जानकारों का भी मानना है कि प्रधानमंत्री को यूं खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन नहीं करना चाहिए था। अमेरिका की फॉक्स न्यूज के सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रंप की फिलहाल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अच्छी नहीं चल रही। 50 से ज्यादा लोग उनके खिलाफ चल रहे हैं। कल को अगर ट्रंप चुनाव हार जाते हैं तो भारत का क्या होगा? याद रखें, मोदी भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर अमेरिका गए हैं न कि अमेरिकी चुनाव के स्टार प्रचारक के तौर पर। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सफाई देते हुए कहा कि भारत अमेरिका की घरेलू राजनीति में निर्दलीय रुख रखता है। ह्यूस्टन रैली में अबकी बार ट्रंप सरकार का जो नारा दिया था, वह महज उसका सन्दर्भ था जो डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय का प्यार हासिल करने के लिए कहा था। वाशिंगटन की तीन दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने इस बात को सिरे से नकार दिया है कि प्रधानमंत्री ने 2020 के चुनाव अभियान के लिए ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए ऐसा कहा था। ह्यूस्टन रैली में मोदी द्वारा इस्तेमाल किए गए नारे के भविष्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भारतीय पत्रकारों के सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहाöनहीं, उन्होंने ऐसा नहीं कहा था। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री ने जो कहा, उस पर कृपया सावधानीपूर्वक ध्यान दें। एस. जयशंकर के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए तंज कसाöहमारे पीएम की अक्षमता को छिपाने के लिए आपका धन्यवाद मिस्टर जयशंकर। उनके (मोदी के) चापलूसी भरे समर्थन की वजह से डेमोकेटिक पार्टी के अंदर भारत के लिए गंभीर समस्याएं पैदा हो गई हैं। बतौर विदेश मंत्री आप उन्हें थोड़ा-बहुत डिप्लोमेसी (कूटनीति) के बारे में सिखाएं।

No comments:

Post a Comment