चुनाव
से ठीक पहले आम आदमी पाटी (आप)
को तगड़ा झटका लगा है। पाटी के पितामह व संस्थापक सदस्यों में शामिल
शांति भूषण ने गत बृहस्पतिवार को पाटी पमुख से अरविंद केजरीवाल को हटाने की जरूरत बता
दी। उन्हेंने यह भी कहा कि भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी किसी भी
मायने में केजरीवाल से कम नहीं हैं। आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्राrय मंत्री शांति भूषण ने एक बार फिर केजरीवाल के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं।
किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को उन्होंने भाजपा का मास्टर स्ट्रोक
बताया। कहा, बेदी और केजरीवाल दोनों को ही वह अन्ना आंदोलन की
वजह से बहुत अच्छी तरह जानते हैं। दोनों पर भरोसा है कि वे ईमानदार सरकार देंगे। लेकिन
फिर केजरीवाल पर पहले भी मनमानी करने का आरोप लगा चुके शांति भूषण ने कह दिया कि पाटी
के कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि आप के टिकट बेचे गए हैं। उन्होंने कहा, इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो मुझे पता नहीं लेकिन पाटी के अच्छी छवि
वाले लोगों को छोड़ कर उन्हें टिकट दिए गए हैं जो अभी-अभी पाटी
में शामिल हुए हैं। इतना ही नहीं भूषण ने अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली की आलोचना करते
हुए उन्हें पाटी के संयोजक पद से हटाने की भी बात कही। उन्होंने किरण बदी के बारे में
कहा कि मैं किरण को अच्छी तरह जानता हूं। वह सैक्यूलर और ईमानदार हैं। अगर वह मुख्यमंत्री
बनती हैं तो दिल्ली को बेहद ईमानदार सरकार देंगी। उन्होंने यहां तक कहा कि दिल्ली की
सबसे बेहतर मुख्यमंत्री किरण बेदी होंगी जबकि अरविंद केजरीवाल पीछे हैं। केजरीवाल के
खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। वह सत्ता के लालची हैं और मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव
लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने पाटी को कमजोर किया है इसलिए अब उनके स्थान पर किसी और को
नेतृत्व सौंपा जाना चाहिए। मनीष सिसोदिया और आशुतोष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा
कि आरोप है कि दो-दो करोड़ रुपए में टिकट दिया गया है,
यह गलत है। पिता तो पिता बेटा भी केजरीवाल से संतुष्ट नहीं। पशांत भूषण
ने दिल्ली चुनाव में उतारे गए पाटी के कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ पाटी के आंतरिक लोकपाल
से शिकायत भी की है। शनिवार को केरल के कन्नूर में एक कार्यकम में हालांकि उन्होंने
किरण बेदी को अवसरवादी बताया और मोदी सरकार की आलोचना की। पर सूत्र बताते हैं कि पिछले
दिनों उन्होंने शिकायत की कि पाटी ने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जिनके खिलाफ हाल के दिनों
में कई तरह की शिकायतें खुद पाटी के लोगों ने ही की हैं। पाटी के कद्दावर नेताओंं में
गिने जाने वाले योगेन्द्र यादव भी केजरीवाल से असहमति जता चुके हैं। कुमार विश्वास
तो चुनाव सीन से भी गायब हो चुके हैं। आप की सबसे बड़ी चिंता अरविंद केजरीवाल खुद हैं।
आप बेशक सर्वे बनाती रहे पर कटु सत्य तो यह है कि किरण बेदी केजरीवाल से कहीं अधिक
बेहतर सीएम होंगी। केजरीवाल अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं।
-अनिल नरेन्द्र