Friday 30 January 2015

चर्चा फैशन आइकॉन मोदी और उनके लाखों रुपयों के सूट की

अगर अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल फैशन की फर्स्ट लेडी कहलाती हैं तो हम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फैशन के फर्स्ट पुरुष कह सकते हैं। भारत दौरे पर आए ओबामा और मिशेल नरेंद्र मोदी के कपड़ों और स्टाइल के सामने फीके पड़ गए। नरेंद्र मोदी का जलवा देखने लायक था। हालांकि अपने कुर्तों और नेहरू जैकेट को लेकर देश और दुनिया में चर्चित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी `मोदी सूट' को लेकर सवालों के घेरे में आते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी को राष्ट्रपति ओबामा के साथ बातचीत के वक्त सोने की सैकड़ों धारियों वाला सूट पहन रखा थाजिसकी कीमत एक ब्रिटिश अखबार लंदन `इवनिंग स्टैंडर्ड' ने 10 लाख रुपए बताई। प्रधानमंत्री ने जो सूट पहना था उसमें सोने की धारियों में उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा था। इस सूट की सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान कई जटिल मसलों को सुलझाने और ओबामा के साथ निजी कैमिस्ट्री के अलावा मोदी के स्टाइल को लेकर भी चर्चा हो रही है। रविवार को ओबामा के साथ शिखर वार्ता और चाय पर चर्चा के दौरान उन्होंने धारियों पर बारीक लिखावट वाला बंद गले का यह खास सूट पहना रखा था। ब्रिटिश अखबार के मुताबिक यह सूट ब्रिटेन के मशहूर फैब्रिक सप्लायर `होलांद एंड शेरी' की ओर से तैयार किया  हुआ लगता है। ऐसे सूट के  लिए जरूरी सात मीटर कपड़े की कीमत ही करीब ढाई से तीन लाख रुपए बैठती है। हालांकि `होलांद एंड शेरी' ने अपने किसी भी निजी ग्राहक के बारे में खुलासा करने से इंकार कर दिया है, लेकिन यह जरूर कहा कि कोई दूसरा इस तरह का सूट बनाए, ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता।  `होलांद एंड शेरी' सूट के लिए कपड़े की आपूर्ति अंतर्राष्ट्रीय टेलरिंग कंपनी `टाम जेम्स' करती है। इस कंपनी का कहना है कि ऐसे सूट की लागत करीब 10 लाख रुपए आती है। इतना ही नहीं, इस टेलरिंग कंपनी ने कहा कि दुनिया में संभवत वह एकमात्र कंपनी है, जो इस तरह का सूट बनाती है लेकिन उसने मोदी के लिए सूट सिलने या उसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। हालांकि प्रधानमंत्री की पोशाक सिलने वाले अहमदाबाद के जेड ब्लू टेलर ने इस दावे को खारिज कर दिया है। जेड ब्लू टेलर का कहना है कि सूट उसने तैयार किया है। उसके अनुसार पीएम को यह कपड़ा तोहफे में मिला था, जिसकी सिलाई उसने की है। जेड ब्लू लंबे समय से मोदी के लिए पोशाक सिलता रहा है और मोदी कुर्ते की खास डिजाइन उसकी ही मानी जाती है। ओबामा की यात्रा में अलग-अलग मौकों पर मोदी अलग-अलग पोशाक में नजर आए। रविवार को मोदी ने तीन कार्यक्रमों में अलग-अलग कपड़े पहने थे। उनके मुकाबले भारत दौरे के पहले दिन ओबामा हर मौके पर एक ही सूट में नजर आए।

No comments:

Post a Comment