Tuesday, 12 September 2017

अब खुलते जा रहे हैं गुरमीत राम रहीम के दफन राज

अब धीरे-धीरे डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत सिंह राम रहीम के सिरसा के मुख्यालय में दफन राज खुलने लगे हैं। हाई कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस एजी मसीह एवं जस्टिस अवनीश झिंगन की फुल बैंच ने आदेश दिया कि रिटायर्ड सेशन जज एकेएस पवार की निगरानी में डेरे की जांच करवाएं। जज पवार की निगरानी में डेरे की सम्पत्ति सहित अन्य सभी जगहों की जांच की वीडियोग्राफी कराने के भी आदेश दिए हैं। जांच पूरी होने पर इसकी सीलबंद रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपी जाएगी। जांच में चौंकाने वाले रहस्य सामने आ रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा सिरसा में तलाशी अभियान के दूसरे दिन शनिवार को सर्च टीम ने अवैध विस्फोटक फैक्टरी पकड़ी। इसे सील कर दिया गया। फैक्टरी डेरे में बांजेका रोड पर पाई गई। इसे पशुओं का पौष्टिक आहार बनाने के नाम पर चलाया जाता रहा था। सर्च टीम ने फैक्टरी से भारी मात्रा में विस्फोटक और पटाखे जब्त किए हैं। बरामद विस्फोट 85 डिब्बों में रखे गए थे। फैक्टरी में कुछ हथियारों को डिजाइन किया जाता था। पिछले दिनों जिन हथियारों को बरामद किया गया था उनमें से कुछ की बट यहीं बनती थी। पुलिस ने अज्ञात फैक्टरी चालक के खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने डेरे में पंचकूला सेंटर के इंचार्ज जमकौर सिंह और एक अन्य दान सिंह को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पंचकूला में 25 अगस्त को भीषण हिंसा के पीछे इन्हीं दोनों का हाथ था। पटियाला में पंजाब पुलिस के उस कमांडो करमजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है जो राम रहीम की सुरक्षा में था। इससे हथियार भी मिले हैं। डेरा प्रमुख की गुफा से साध्वियों की रिहायश की ओर जाने वाले रास्ते में छोटे-छोटे कमरे और बाथरूम भी मिले हैं। गुफा में फाइबर से ढककर रखे गए सामान की जांच जारी है। गुफा से मिले ऐसे सबूतों के बाद सीबीआई की विशेष कोर्ट द्वारा यौन शोषण मामले में दी गई कठोर सजा पर संजीदा मुहर लगा दी है। बताया गया है कि गुफा की तीसरी मंजिल पर कुछ खुदाई की हुई है संभवत वहां से कोई संदिग्ध वस्तु खोदकर डेरा प्रबंधक मंडल ने बाबा के जेल जाने के बाद सबूतों को मिटाने की पुष्टि से निकाली है। जांच में मिले विस्फोटक कारखाने के  बाद अब डेरा प्रमुख की गुफा से मिले एके 47 के खाली डिब्बे ने सबको हैरत में डाल दिया कि आखिर गुरमीत राम रहीम हथियार के बल पर ही युवतियों से बलात्कार करता था, जैसा कि एक साध्वी ने वर्ष 2002 में माननीय उच्च न्यायालय को लिखे पत्र में उल्लेख किया था। डेरा परिसर में मिले संदिग्ध सामान मिलने से सरकार को खुफिया एजेंसियों से मिल रहे इनपुट के बाद आए डेरा प्रबंधक मंडल की चेयरपर्सन विपशना इंसा भी जांच के रडार पर चढ़ गई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरमीत राम रहीम के निवास `तेरा वास' जिसे गुफा भी कहा जाता है, से एक गुप्त सुरंग मिली है। गुफा के ऊपर मिट्टी डालकर और फाइबर लगाकर इसे बंद किया गया था। जांच टीम ने इसकी खुदाई शुरू कर दी है। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस  गुफा से एक खिड़कीनुमा गुप्त रास्ता मिला है। यह रास्ता तेरा वास से साध्वियों के हॉस्टल तक जाता है। तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने सिरसा के गुरुद्वारा श्री दसवीं पातशाही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि गुरमीत राम रहीम के डेरे में अंग व्यापार का घिनौना काम भी होता था। गुरमीत राम रहीम लोगों को अंगदान के लिए उकसाता था। डेरे से निकल रहे लोगों ने मुझे बताया कि जब लोग अंगदान करते थे तो न जाने कितनों के अंग गायब हो जाते थे। जो लोग अपनों का इलाज कराने के लिए एक अंग देते थे उनके कुछ और अन्य अंग भी चुपके से निकाल लिए जाते थे। बलजीत सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा न केवल पाखंड का सौदा है बल्कि बलात्कारियों का अड्डा भी है। डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम बलात्कारों का सरगना है, जिस पर सीबीआई कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लेकर साबित कर दिया है कि कानून सभी के लिए समान है। सुनारिया जेल में 28 अगस्त को 20 साल की सजा पाने के बाद दो दिन तक बाबा रह-रह कर चिल्लाता था कि मैं की कीता, साडा कसूर की। मगर अब गुमसुम है। खाना भी बहुत कम खाता है। जेल के अंदर की इन बातों का खुलासा किया है दलित नेता स्वदेश किराड़ ने। स्वदेश ने कहा कि बाबा के आते ही ऐसे लगा कि जैसे जेल में ही हमारी एक और जेल हो गई। किसी भी कैदी को बाहर नहीं निकलने दिया गया और ब्लॉक में ही बंद कर दिया। कैदियों की जमानत, रिहाई भी रोक दी गई। स्वदेश में कहा कि जेल में करीब 1300 बंदी हैं। रोजाना 150 की कोर्ट में तारीख होती है। जिनकी तारीखें थीं उनकी तारीखें आगे बढ़ गईं। किसी की जमानत होनी थी वह एक महीना लेट हो गई। रोहतक की सुनारिया जेल के आसपास एक किलोमीटर तक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। उधर गुरमीत राम रहीम के समर्थक फैला रहे हैं कि जेल में बंद बाबा नहीं उनका डुप्लीकेट है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 15 अगस्त को डेरे में हुए कार्यक्रम में गुरमीत के बाल काफी छोटे दिख रहे थे जबकि 25 अगस्त को पेशी के बाद उसके बाल व दाढ़ी काफी बड़ी दिख रही थी। इन्हीं तस्वीरों ने अटकलों को जन्म दिया है। पता चला है कि डेरा प्रमुख ने उस दिन बालों की विशेष क्रीम से दाढ़ी व बाल संवारे थे। पुलिस ने इसका खंडन भी किया है।

No comments:

Post a Comment