पूर्वोत्तर राज्य मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव
के लिए मंगलवार को मतदान सम्पन्न हो गया। नगालैंड में हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं
तो मेघालय में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। दोनों ही राज्यों में करीब 75 फीसद मतदान हुआ। नगालैंड में सत्ताधारी
नगा पीपुल्स फ्रंट और भाजपा के बीच हुए टकराव में एक आदमी की मौत हो गई। दोनों राज्यों
के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण आंकड़ा नहीं मिल पाया है इसलिए मतदान
फीसदी में बदलाव हो सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में नगालैंड में 90.57 फीसद और मेघालय में 89 फीसद मतदान हुआ था। नगालैंड में
इस बार 59 सीटों के लिए 227 उम्मीदवार जबकि
मेघालय में इतनी ही सीटों के लिए 32 महिलाओं समेत 370
प्रत्याशी हैं। अकुलूटो विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ एनपीएफ और एनडीपीपी
समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
राज्य के भोज जिले के तिजित गांव में एक मतदान केंद्र पर सुबह पौने छह बजे देसी बम
फेंका गया जिसके धमाके की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया। नतीजे तीन मार्च को
आएंगे। त्रिपुरा में पहले ही चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। भाजपा त्रिपुरा में माकपा
से सत्ता छीन पाएगी? नगालैंड में एनपीएफ अपनी सत्ता बचा पाएगी
और क्या कांग्रेस मेघालय में सत्ता विरोधी लहर से लड़ पाएगी? इन सभी सवालों के जवाब आधिकारिक रूप से तो तीन मार्च को ही मिलेंगे,
लेकिन दो एक्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि त्रिपुरा में भाजपा सरकार
बनने के पूरे आसार हैं। त्रिपुरा में 25 साल से झंडा गाड़े वामदल
की सरकार को इस बार भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन झटका दे सकता है। जन
की बात न्यूज एक्स के एक्जिट पोल में 60 सदस्यीय विधानसभा में
भाजपा-आईपीएफटी को 35-40 सीटें मिल सकती
हैं। जबकि वामदल 50 से घटकर 14-23 के बीच
सिमट सकता है। दूसरी ओर सी वोटर के अनुसार त्रिपुरा में वामदलों को 26-24 सीटें, भाजपा गठबंधन को 24-32 सीटें
और कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती हैं। मेघालय में एक्सिस आई इंडिया न्यूज
24 के एक्जिट पोल में भाजपा को 30 सीटें मिलने
का अनुमान है जबकि कांग्रेस 20 तक सिमट सकती है। सी वोटर के मुताबिक
मेघालय में कांग्रेस को 13-19, नेशनल पीपुल्स पार्टी को
17-23, भाजपा को 4-8, यूडीपी-एचएसपीडीपी को 8-12 और अन्य को 5-9 सीटें मिलने का अनुमान है। नगालैंड में जन की बात न्यूज एक्स के एक्जिट पोल
में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को 60 में से
27-32 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एनपीएफ को
20-25 सीटें और कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती हैं। अन्य को
5-7 सीटें (छह फीसद मत) मिल
सकती हैं। सी वोटर के एक्जिट पोल में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को
25-31 एनपीएफ को 19-25, कांग्रेस को चार और अन्य
को 6-10 सीटें मिल सकती हैं। यह एक्जिट पोल कितने खरे उतरते हैं
यह तीन मार्च को पता चल जाएगा। भाजपा ने इन उत्तरी राज्यों में बहुत दम लगाया है। देखना
यह है कि कांग्रेस क्या अपना गढ़ बचा सकती है। बेशक इन तीन राज्यों का राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य
में इतना महत्व न हो पर फिर भी यह संकेत जरूर मिलेगा कि इन राज्यों में हवा किसके पक्ष
में बह रही है।
No comments:
Post a Comment