Saturday 10 October 2015

मामला सांसद आवास से दो पपीते चोरी का?

कभी-कभी ऐसी खबर को पढ़कर हंसी भी आती है और दुख भी होता है। अब दिल्ली पुलिस परेशान है। हुआ यह कि एक सांसद के घर से दो पपीते चोरी हो गए। घटना पंडित रवि शंकर शुक्ल लेन में उड़ीसा के एक सांसद के घर हुई। दिलचस्प यह है कि सांसद आवास के स्टाफ ने पपीता चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया था, लेकिन वह चकमा देकर भागने में सफल रहा। हाई सिक्यूरिटी जोन में पपीता चोरी से पुलिस के काम पर पलीता लग रहा है। इस चोरी से सांसद आवास के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं। बेचारी पुलिस क्या करती आखिर मामला एक सांसद के घर चोरी का था बेशक चोरी दो पपीतों की क्यों न हो। थाना तिलक मार्ग पुलिस ने पपीता चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज लेकर सरगर्मी से चोर की तलाश जारी है। पाठकों को याद करवा दें कि जून 2014 में तुगलक रोड इलाके में एक राज्यसभा सांसद के घर से दो कटहल चोरी हो गए थे। पुलिस की उस केस में खूब चकरघिन्नी बनी थी लेकिन यह केस आज तक पेन्डिंग है। ऐसे में पपीता चोर ने नई चुनौती दे डाली है। पपीता चोरी की यह घटना उड़ीसा के भद्रक से सांसद अर्जुन चरण सेठी की कोठी नम्बर-21 में हुई। कोठी के कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया कि उनके साथी विनोद का बेटा ट्यूशन जा रहा था, तब उसने सांसद आवास की एक खिड़की के अंदर चोर को लटके देखा, जो छोटी-सी जगह से खिड़की में घुसकर पुंडी खोलने की कोशिश कर रहा था। उस लड़के के शोर मचाने पर सर्वेंट क्वार्टर के स्टाफ ने करीब 25 वर्षीय युवक को पकड़ लिया उससे पूछा गया कि अंदर क्यों आया? युवक ने कहाöवह पपीता लेने आया था। स्टाफ ने तलाशी ली तो बैग में दो पपीते मिले। युवक ने बताया कि उसने दोनों पपीते सांसद आवास के गार्डन से तोड़े हैं। वह गेट खोलकर दाखिल हुआ था। स्टाफ उससे पूछताछ कर ही रहा था कि युवक स्टाफ को चकमा देकर भाग गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। तफ्तीश में पुलिस को यह समस्या आई कि आखिर चोरी हुआ क्या? अंत में यह लिखकर एफआईआर दर्ज की गई कि चोर ने दो पपीतों के अतिरिक्त कुछ नहीं लिया, लेकिन इसका इरादा आवास में घुसकर चोरी करने का था। क्या यह मामला सिर्प पपीता चोरी का है, दाल में कुछ तो काला है?
-अनिल नरेन्द्र



No comments:

Post a Comment