Sunday 11 October 2015

हैप्पी बर्थ डे अमिताभ बच्चन

आज 11 अक्तूबर को फिल्म लेजैंड अमिताभ बच्चन का 73वां जन्म दिवस है। हम तमाम पाठकों, दैनिक वीर अर्जुन, दैनिक प्रताप और सांध्य वीर अर्जुन परिवार की ओर से उन्हें उनके जन्म दिवस पर बधाई देते हैं और उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करते हैं। सिनेमा के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में जब एक्टर 50 की आयु आते-आते तक रिटायर होने का प्रयास करता है, अमिताभ बच्चन आज भी उतने ही सक्रिय हैं जितने 40 साल पहले थे। 73 वर्ष की उम्र में एक साल में तीन-तीन फिल्में करना, टीवी पर ढेर सारे विज्ञापन करना अच्छे-अच्छों के बस की बात नहीं है पर बिग बी को सिनेमा का महानायक यूं ही थ़ोड़े ही कहा जाता है। बिग बी ने ये तो कुछ साल पहले अपनी फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप के जरिए ही साबित कर दिया था कि बढ़ती उम्र उनके पैर की बेड़ी नहीं बन सकती। इस उम्र में भी बिग बी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा एक्टिव एक्टर्स में से हैं। फिल्मों के अलावा बिग बी ऐड वर्ल्ड के भी चहेते हैं तो साथ में ही टीवी पर अपने हॉट शो कौन बनेगा करोड़पति के अलावा पिछले साल उन्होंने अपने प्रॉडक्शन के टीवी शो युद्ध से फिक्शन टीवी शो में भी डेव्यू कर लिया। कहा जाता है कि हिन्दी फिल्मों में एक उम्र के बाद एक्टर को पिता के रोल से ही संतोष करना पड़ता है। लेकिन बिग बी ने बॉलीवुड का यह ट्रेड भी बदलकर रख दिया। आज भी लेखक उन्हें ध्यान में रखकर रोल लिखते हैं। फिल्म मेकर उनके कद के अनुसार फिल्में बनाते हैं। मोहब्बतें, ब्लैक, चीनी कम, निशब्द, पा, बुड्ढा होगा तेरा बाप, आंखें, सरकार, भूतनाथ, बागबान, ऐसी फिल्मों की लंबी लिस्ट है पर अमिताभ के कैरियर की मेरी राय में सबसे श्रेष्ठ फिल्मों में दीवार, जंजीर और शोले थीं। आरक्षण, सरकार, वक्त, बाबुल जैसी फिल्मों, जिनमें बिग बी ने पिता का रोल निभाया, उसमें भी फिल्म का केंद्र उन्हीं के इर्द-गिर्द रहा। कई समीक्षकों का तो यहां तक मानना है कि बिग बी 70-80 से अपने यंग एज वाले जमाने की एंग्री यंग इमेज वाली पारी के मुकाबले इस कम बैक वाले दौर में कहीं अधिक वैरायटी वाले रोल कर रहे हैं। बिग बी की सफलता की एक बड़ी वजह यह भी है कि वह अपने दौर के दूसरे एक्टरों के मुकाबले, वक्त के साथ कदमताल करने में काफी आगे हैं। फिल्मों का चयन हो, टीवी शो हो या फिर सोशल मीडिया, बिग बी ने सभी माध्यमों को बड़े ही प्यार और उत्साह से गले लगाया। कई साल पहले कौन बनेगा करोड़पति के एंकर के तौर पर टीवी पर आकर छोटे पर्दे को बड़ा बनाने का श्रेय काफी हद तक अमिताभ बच्चन को दिया जा सकता है। वहीं ब्लॉग लिखने और ट्विटर पर सक्रियता के मामले में भी वह यंग जनरेशन के एक्टर्स से भी आगे हैं। यह ट्विटर पर उनकी सक्रियता ही है कि जिसने उनकी लोकप्रियता ग्रॉफ को अब भी सभी सेलिब्रेटिज से कहीं ऊपर बना रखा है। ट्विटर पर सबसे ज्यादा 12.4 मिलियन फॉलोवर्स बिग बी के हैं। वह अपनी फिल्मों के लिए कितनी मेहनत करते हैं पा फिल्म के एक उदाहरण से दे सकता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि फिल्म `पा' के मेकअप के लिए सात घंटे लगते थे और उतारने में कई घंटे। यूं ही नहीं कोई अमिताभ बच्चन बन जाता है। हैप्पी बर्थ डे अमिताभ।
अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment