फिल्म बजरंगी भाईजान में तो एक पाकिस्तानी लड़की
समझौता एक्सप्रेस पर सवार अपनी मां से बिछुड़ गई थी और कैसे उसे सलमान खान ने वापस
पाकिस्तान पहुंचाया। पर पिछले कुछ दिनों से अजीबोगरीब खबरें आ रही हैं कि कुछ पाकिस्तानी
बच्चे खेलते हुए भारतीय सीमा में घुस गए। राजस्थान की खबरवाला पोस्ट पर भारतीय सेना
ने तीन पाकिस्तानी बच्चोंöसज्जन, सावल और सलीम खां को पकड़ा। किशनगढ़ बल्ज की खबरवाला पोस्ट में ये बच्चे बॉर्डर
पर लगी तारबंदी के नीचे गड्ढा खोदकर भारतीय सीमा में दाखिल हुए और भारतीय क्षेत्र में
करीब 15 किलोमीटर अंदर आ गए। भारतीय सीमा में घुसते ही तीनों
बच्चों को जगे खां का टांका पर एक युवक मिला। उन्हें पानी पिलाया और अपनी ढाणी में
ले जाकर खाना खिलाया। अगले दिन ये बच्चे कुरिया बेरी गांव तक पहुंच गए। कुछ गांव वालों
को इन पर शक हुआ तो उन्हें पकड़ लिया। तीनों बच्चों ने बीएसएफ को पूछताछ में बताया
कि वे भेड़-बकरियां चरा रहे थे। कुछ मवेशी गुम हो गए तो उन्हें
तलाशते रहे। नहीं मिले तो मालिक की पिटाई के डर से तारबंदी के पास रेत हटाकर भारतीय
सीमा में आ गए। बच्चों के पास एक कुल्हाड़ी भी मिली। बीएसएफ इस नजरिये से भी पूछताछ
कर रही थी कि कहीं उन्हें भेजने के पीछे कोई साजिश तो नहीं? पूछताछ
के बाद बीएसएफ ने इन तीनों बच्चों सज्जन, सावल और सलीम को बृहस्पतिवार
देर रात पाकिस्तानी रेंजरों को सौंप दिया। तीनों बच्चों को बीएसएफ ने उपहार देकर पाकिस्तानियों
को सौंपा। बीएसएफ के डीआईजी रवि गांधी ने बताया कि बच्चों से पूछताछ के बाद सभी एजेंसियों
के अधिकारी संतुष्ट थे कि वे खेल-खेल में अज्ञानतावश सीमा पार
कर भारतीय क्षेत्र में आ गए। वे किसी गलत मकसद से नहीं आए थे। हालांकि इनमें से दो
बच्चे वापस नहीं जाना चाहते थे लेकिन नियमों से बंधे बल के अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझा कर वापस भेज दिया। इन बच्चों की हरकत से यह नहीं लगता कि सीमा पार करना
कितना आसान है? बेकार हैं पासपोर्ट-वीजा
इत्यादि।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment