Saturday, 24 October 2015

भारत-पाक झगड़े की जड़ कश्मीर नहीं आतंकवाद है

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वाशिंगटन में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच फसाद की जड़ कश्मीर मसला है। जिओ टीवी ने शरीफ के हवाले से बताया कि अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच झगड़े की मुख्य वजह कश्मीर मसला है और इलाके में शांति और स्थिरता के लिए उसे सुलझाना होगा। हम मियां नवाज शरीफ को बताना चाहते हैं कि वह दुनिया को गुमराह करने से बाज आएं। भारत-पाकिस्तान के बीच सारे झगड़े-फसाद की जड़ है आतंकवाद। पाकिस्तान अपनी सरजमीं से आतंकवाद को बढ़ावा देता है। इन तथाकथित जेहादियों को न केवल धन, हथियार, ट्रेनिंग इत्यादि देता है बल्कि अपने कब्जे वाले कश्मीर से जिन्हें भारत के अंदर घुसपैठ कराकर यहां तोड़फोड़ करता है। आए दिन रिपोर्टें आती रहती हैं कि पीओके में आतंकवादी शिविर व ढांचा फल-फूल रहा है। इस प्रायोजित आतंकवाद की भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। हाल ही में दिल्ली में बीएसएफ ने अपनी स्वर्ण जयंती समारोह मनाया। समारोह में शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित किया गया। पिछले 50 सालों में अकेले बीएसएफ ने ही 9000 घुसपैठी आतंकियों को पकड़ा है और लगभग 2000 से अधिक को मार गिराया है। पाक प्रायोजित इस आतंकवाद से देश की सुरक्षा करने में बीएसएफ के 1537 अफसर व जवान मारे जा चुके हैं। इनमें से 1000 से अधिक तो अकेले जम्मू-कश्मीर में मारे गए। दो दिन पहले बारामूला जिले के तंगमर्ग इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया जबकि इस दौरान तीन सैनिक घायल हो गए। इस महीने में ही आधा दर्जन से ज्यादा घुसपैठ की वारदातें हो चुकी हैं। इधर नवाज वाशिंगटन पहुंचे उधर ही अमेरिका की आतंकवाद एवं परमाणु अप्रसार की उपसमिति की अध्यक्षता करने वाले एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद को बार-बार धूर्त और धोखेबाज साबित किया है। कांग्रेस के सदस्य टेड पो ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लिखे एक पत्र में कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय या किसी भी अन्य प्रासंगिक बहुपक्षीय मंच पर असैन्य परमाणु समझौते का समर्थन करने के मामले में अमेरिका द्वारा किसी भी प्रकार का विचार-विमर्श किए जाने की बात करें तो पाकिस्तान का मौजूदा और पुराना रिकार्ड ध्यान में रखा जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार नहीं बार-बार स्वयं को धूर्त और धोखेबाज साबित किया है। पो ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान न केवल अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों और उनके हितों पर हमला करने वाले आतंकियों को आश्रय देता है बल्कि उसने ईरान जैसे देशों से भी अपनी ईमानदारी साबित नहीं की।

No comments:

Post a Comment