Friday, 18 March 2016

जावेद अख्तर का ओवैसी को करारा जवाब

राजनीतिक दलों के 12 और पांच मनोनीत सदस्यों के लिए राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने का मंगलवार को आखिरी दिन था। इस मौके पर लेखक, कवि व मनोनीत राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर ने बहुत जोरदार विदाई भाषण दिया। जावेद अख्तर ने अपने संबोधन में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब दिया। उन्होंने `भारत माता' की जय बोलने से इंकार करने वाले ओवैसी के बयान पर कटाक्ष करते हुए सदन में तीन बार `भारत माता की जय' के नारे लगाए। अख्तर ने ओवैसी का नाम लिए बगैर कहाöआंध्र प्रदेश में एक शख्स है, जो कोई राष्ट्रीय नेता नहीं है। राज्य स्तर का भी नेता नहीं है। वह कहते हैं कि किसी भी कीमत पर `भारत माता की जय' नहीं बोलूंगा, क्योंकि संविधान में यह कहीं नहीं लिखा है। वे बताएं कि संविधान में शेरवानी व टोपी पहनने की बात कहां लिखी है? बात यह नहीं है कि भारत माता की जय बोलना मेरा कर्तव्य है या नहीं, बात यह है कि भारत माता की जय बोलना मेरा अधिकार है। मैं कहता हूंöभारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय। ओवैसी का नाम लिए बिना जावेद ने कहा कि उनकी हैसियत राष्ट्रीय नेता तो छोड़िए गुमनाम शहर या मोहल्ले से ज्यादा नहीं है। ओवैसी ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक जनसभा में कहा था, `मेरी गर्दन पर चाकू भी रख देंगे तो भी मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।' पर ओवैसी अपने बयान पर ज्यादा देर टिक नहीं सके। भारत माता की जय बोलने पर गर्दन तक दांव पर लगा देने वाले एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के मुंह से अब `जय हिन्द' के बोल निकलने लगे हैं। ओवैसी के विवादित बयान पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में भारतीय दंड संहिता की धारा 124(देशद्रोह से संबंधित) के तहत कार्यवाही की मांग को लेकर एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर हुई है। लिहाजा ओवैसी का रुख बदला और अदालत पर भरोसा जताते हुए कहाöइंसाफ मिलेगा, जय हिन्द। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय न बोलने के बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत माता की जयकार यहां (भारत में) नहीं होगी तो और कहां होगी?

No comments:

Post a Comment