Monday, 21 March 2016

ईडन गार्डन में पाक फिर पिटा, भारत की विराट जीत

भारत के लिए करो या मरो वाले वर्ल्ड कप मैच में भारत ने अपने
चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर फिर से यह साबित कर दिया कि टीम इंडिया का जवाब नहीं। कोलकाता के ईडन गार्डन में भी यह इतिहास नहीं बदला। भारतीय टीम अपने स्टार विराट कोहली की अगुवाई में पाक टीम को टी-20 विश्व कप में छह विकेट से हराकर खिताबी दौड़ में लौट आई है। स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी और कड़े दबाव के बीच विराट और युवराज की अहम साझेदारी जीत का सूत्रधार बनी। बारिश के कारण
18-18 ओवरों के मैच में टीम पाकिस्तान ने पांच विकेट पर कुल 118 रन ही बनाए। भारत नें 15.5 ओवरों में चार विकेट पर 119 रन बनकार जीत हासिल कर ली। भारत को पहला झटका जल्द लगा जब ओपनर रोहित शर्मा एक बार फिर अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन में आमिर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शोएब मलिक के हाथों लपके गए। पांचवें ओवर में आए पाक गेंदबाज ने लगातार दो झटके दिए। पहले शिखर धवन (6) फिर सुरेश रैना (0) के विकेट निकाल भारतीय खेमे में एक बार तो खलबली मचा दी थी। स्टेडियम में एक लाख दर्शकों में सन्नाटा फैल गया। पर एशिया कप की तरह एक बार फिर मोर्चा विराट कोहली और युवराज ने संभाला और फिर विनिंग रन कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मारे। इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद अब तक तकरीबन हर मैच में भारतीय टीम की शुरुआती ओवर में विकेट निकालकर आशीष नेहरा ने अच्छी शुरुआत दी। इस बार हालांकि वह ऐसा तो नहीं कर सके लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सटीक गेंदों से बांधे रखा और पॉवर प्ले में ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। भारतीय टीम 27 रनों पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में विराट कोहली (नाबाद 55) और युवराज ने चौथे विकेट पर 7.2 ओवरों में 61 रन की अहम साझेदारी कर काफी हद तक दबाव हटा दिया। इसके बाद मौके की नजाकत और हर हालत में जीत की इच्छा लेकर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी खुद मैदान में उतर आए और पहले उन्होंने छक्का जड़ा और फिर एक रन लेकर टीम इंडिया को जिता दिया। मैच के बाद दिल्ली में नजारा देखने लायक था। मैच के दौरान सड़कों पर सन्नाटा था, ज्यादातर बाजार व मॉल्स में क्रीन लगाकर क्रिकेट मैच देखा जा रहा था। भारत की जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्विट कर भारत माता की जय कहा और तो और जेएनयू में भी छात्रों ने क्रीन लगाकर मैच देखा। जीत के बाद वहां भारत माता की जय के नारे लगे। सोशल मीडिया पर लोगों की टिप्पणियां आनी शुरू हो गईं और फिर शुरू हुआ पाकिस्तान को लेकर जोक्स का सिलसिला। इंडिया गेट और डिफेंस फ्लाइओवर व अन्य फ्लाइओवरों में युवाओं ने अपनी शर्ट उतारकर भारत का झंडा लेकर भारत माता की जय के जमकर नारे लगाए। पटाखों का तो यह हाल था कि दीपावली से भी ज्यादा पटाखों की आवाजें आई। सोशल मीडिया में जमकर जोक्स चले। अफरीदी ने जब पहली रिटायरमेंट की घोषणा की थी तो कोलकाता भारत की राजधानी हुआ करता था। शोएब मलिक को हम इसलिए भी रन बनाने देते हैं ताकि हमारी लड़की अपने ससुराल में शर्मिंदा न हो। पाकिस्तान के सारे पुराने खिलाड़ी तो हमारे चैनलों में बैठे हुए हैं तो पाक चैनलों ने क्या मुल्ला उमर को क्रिकेट एक्सपर्ट बनाकर बिठाया हुआ है। कोलकाता की पिच का घुमाव देखकर शक हो रहा है कि कहीं केजरीवाल जी पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने का ऐलान न कर दें। पाक बल्लेबाज अपनी पारी में ऐसे विकेट बचाकर खेल रहे थे जैसे किसी ने उन्हें कह दिया हो कि नॉट आउट होने पर हर खिलाड़ी के एक-एक लावा मोबाइल मिलेगा और जल्द आउट होने वाले को 10-10 कोड़े। इस जीत ने काफी हद तक न्यूजीलैंड से टीम इंडिया की शर्मनाक हार को भुला दिया। पाकिस्तान को हराना लगभग टूर्नामेंट खिताब जीतना होता है।

No comments:

Post a Comment