Tuesday, 8 March 2016

बांग्लादेशी प्रशंसकों की शर्मनाक करतूत का माकूल जवाब दिया धोनी ने

रविवार को बांग्लादेश के मीरपुर में खेले गए एशिया कप का फाइनल बहुत रोमांचक रहा। हमें इसमें खास मजा इसलिए भी आया कि बांग्लादेशी टीम के कुछ समर्थक फाइनल से पहले ओछी हरकतों पर उतर आए। अनावश्यक डर्टी गेम के जरिये भारतीय टीम और उसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का अपमान करने में लग गए। इसी क्रम में बांग्लादेश के कुछ क्रिकेटप्रेमियों ने कम्प्यूटर ग्राफिक्स के जरिये भारतीय कप्तान धोनी का कटा सिर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथ में खिलाया। मीडिया स्पोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उत्साह तो ठीक है लेकिन जुनून के नाम पर विपक्षी टीम को हद से पार जाकर तिरस्कृत करना या घटिया बचकानी हरकत करना न तो बांग्लादेश को शोभा देता है और न ही क्रिकेट को। यह तो खेल भावना के खिलाफ है। आईसीसी को ऐसी हरकतों को नजरंदाज नहीं करना चाहिए और कसूरवारों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, यह कहना था पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का। भारत के पूर्व गेंदबाज मदन लाल ने कहा कि विपक्षी टीम को लेकर ऐसी शर्मनाक हरकत मैंने अपने कैरियर में कभी नहीं देखी। वैसे बता दें कि यह पहली ऐसी हरकत नहीं थी। पिछले साल वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम को 2-1 से मात दे दी थी। भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिकुर को सही ढंग से खेलने में नाकाम रहे थे तब भारतीय टीम का फोटो के जरिये उपहास उड़ाया गया था। इस फोटो में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के सिर को आधा गंजा दिखाया गया था और बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिकुर रेजर लिए खड़े हैं। इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान भी रोहित शर्मा को लेकर अम्पायर के एक निर्णय को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। रविवार को हुए 15 ओवर के मैच में सबसे ज्यादा मजा और बांग्लादेश को करारा जवाब महेन्द्र सिंह धोनी ने ही तब दिया जब अल अमीन की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा (01) अल अमीन हुसैन के पारी के दूसरे ओवर में ही स्लिप में सौम्य सरकार को आसान कैच दे बैठे। भारत ने पॉवर प्ले के पांच ओवर में एक विकेट पर 33 रन बनाए। विराट कोहली ने एक बार फिर अपना विराट रूप दिखाते हुए 32 गेंदों में धवन के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी पूरी की। भारत को अंतिम तीन ओवरों में सिर्प 24 रन चाहिए थे। तस्कीन ने धवन को सरकार के हाथों कैच कराया, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जो सुरेश रैना और युवराज सिंह से पहले आए, ने अल अमीन की गेंद पर छक्का, चौका और फिर छक्का जड़कर भारत को एशिया का सिकंदर बना दिया।

No comments:

Post a Comment