Wednesday 14 June 2017

तारिक फतेह की हत्या की साजिश

विश्वविख्यात इस्लामिक स्कॉलर तारिक फतेह की हत्या की साजिश का दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है। तारिक फतेह अपने खुले विचारों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। वह अपनी बात कहने से कतराते नहीं चाहे किसी को वह कितनी बुरी ही क्यों न लगे। आतंकवाद, पाकिस्तान के खिलाफ तो वह खुलकर बोलते हैं। इस्लाम के बारे में वह खुलेआम कहते हैं कि एक इस्लाम वह है जो पैगम्बर का इस्लाम है और एक इस्लाम वह है जो मौलवियों का इस्लाम है। इन मौलवियों ने अपने निजी स्वार्थों के लिए इस्लाम का दुरुपयोग किया है और कर रहे हैं। अपने विचारों के लिए वह कट्टरपंथी तत्वों के निशाने पर रहे हैं। हमें आश्चर्य नहीं हुआ जब खबर आई कि दिल्ली पुलिस ने छोटा शकील के एक गुर्गे को फतेह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने तारिक फतेह और तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हत्या की सुपारी दी। इसके लिए उसने अपने गुर्गे जुनैद चौधरी को हवाला और ऑनलाइन माध्यम से रकम भी मुहैया कराई थी। यह खुलासा स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े जुनैद ने किया। जुनैद को स्पेशल सेल ने बुधवार रात नंद नगरी के गगन सिनेमा के पास से गिरफ्तार किया। तारिक से अंडरवर्ल्ड डॉन भारत में आकर इस्लाम पर दिए गए बयान को लेकर खफा था, जबकि छोटा राजन को वर्षों से चली आ रही रंजिश के कारण वह ठिकाने लगवाना चाहता था। इस मामले की जांच से जुड़े स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जुनैद को छोटा शकील ने भारत प्रवास के दौरान तारिक फतेह के ठिकाने का पता लगाने और तिहाड़ में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया था। चूंकि छोटा राजन बीमार चल रहा है, इस वजह से उसे अकसर जेल से बाहर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है। छोटा राजन का इलाज करने वाले डाक्टर और वार्ड ब्वॉय से लेकर अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का निर्देश छोटा शकील ने अपने कथित गुर्गे को दिया था। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक जुनैद से शनिवार को स्पेशल सेल के लोधी कॉलोनी स्थित कार्यालय में अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी पूछताछ की। टीम यह पता कर रही है कि छोटा शकील ने जुनैद को कितने रुपए की सुपारी दी थी। जिन अन्य शूटरों को सुपारी दी गई, उनके बारे में भी जुनैद से पूछताछ में जानकारी मिल गई है। शूटरों को किस हवाला ऑपरेटर के जरिये पैसा मिला और उन्होंने बुलंदशहर में किससे हथियार खरीदे इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। हवाला के जरिये छोटा शकील ने शूटरों के पास एडवांस में डेढ़ लाख रुपए भिजवाए थे जिस रकम से शूटरों ने बुलंदशहर से तीन पिस्टल खरीदी थी। दिल्ली पुलिस को इस साजिश का पर्दाफाश करने के लिए बधाई।

No comments:

Post a Comment