Saturday 17 June 2017

गर्दिश में चल रहे नवाज शरीफ के सितारे



पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। दोनों जगह घर में और विदेशों में उनकी तौहीन हो रही है। घर में तो वह पनामागेट विवाद पर पेशियां कर रहे हैं और  देश के बाहर उन्हें बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है। बलूचिस्तान में वो चीनी शिक्षकों की हत्या के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नवाज शरीफ को झिड़की तक दे डाली। अस्ताना में एक एससीओ सम्मेलन के दौरान नवाज शरीफ ने इतर रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपतियों से तो मुलाकात की पर जिनपिंग के साथ उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। चीनी मीडिया ने भी कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरवायेव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से जिनपिंग की मुलाकात का खास उल्लेख किया। सम्मेलन से जुड़ी फुटेज में भी दिखाया गया कि जिनपिंग ने कैसे नवाज शरीफ की मौजूदगी को नजरअंदाज  किया। चीन ने 50 अरब डालर के आर्थिक गलियारे समेत पाक में भारी निवेश कर रखा है। पाक ने चीनी कंपनियों के कर्मियों की सुरक्षा के लिए 30 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। लेकिन बलूचिस्तान और कबायली इलाकों में आतंकी अक्सर विदेशी नागरिकों की हत्या के मामले सामने आते हैं। चीनी राष्ट्रपति की यह अप्रत्याशित झिड़की पाकिस्तानी प्रांत बलूचिस्तान में दो चीनी नागरिकों के अपहरण और उनकी हत्या को लेकर देश की जनता में दुख और गहरी निराशा के बाद सामने आई है। उधर सउदी अरब के किंग कई साल से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शरण देने से लेकर मदद तक देते रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने (सउदी किंग) नवाज शरीफ से दो टूक पूछा है कि वे सउदी अरब के साथ हैं या कतर के साथ? ज्ञात है कि ईरान और आतंकियों को मदद देने के आरोप में सउदी अरब सहित कई मुस्लिम देशों ने कतर से संबंध तोड़ fिलए हैं। किंग सलमान ने नवाज शरीफ से कहा कतर से रिश्ते तोड़ना आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए जरूरी है। यह सभी मुस्लिम देशों के हित में है। यह भी तथ्य है कि पाकिस्तान खुद भारत व अफगानिस्तान के खिलाफ आतंकियों को मदद दे रहा है। जब किंग सलमान ने दो टूक नवाज शरीफ से पूछा कि आप कतर के साथ हैं या हमारे तो शरीफ कुछ देर तक कोई जवाब नहीं दे पाए। सउदी शासक ने जेद्दा में बैठक के दौरान पूछा। हालांकि पाकिस्तान ने सउदी अरब से यह जरूर कहा कि वह मध्य पूर्व में जारी राजनयिक संकट के बीच किसी एक पक्ष में शामिल नहीं होगा। इधर घर में पनामा पेपर लीक मामले में नवाज व उनके परिवार के खिलाफ चल रहे मनीलांड्रिंग की जांच में शरीफ पूरी तरह फंस गए हैं। शरीफ के परिवार पर लगे आरोपों की जांच करते हुए संयुक्त जांच दल (जेआरटी) ने जांच में बाधा डालने और टीम को धमकी देने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। अखबार डॉन के पास मौजूदा दस्तावेजों के मुताबिक जेआरटी ने सुप्रीम कोर्ट को उन चुनौतियों के बारे में बताया है जो दो माह की समय सीमा के भीतर जांच खत्म करने के दौरान सामने आई थीं। शीर्ष अदालत को जेआरटी ने इस संबंध में जानकारी दी है। कुल मिलाकर नवाज शरीफ के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। घर और बाहर उनकी इज्जत का पलीता हो रहा है।

No comments:

Post a Comment