राष्ट्रीय
जनता दल (राजद) के
प्रमुख और चारा घोटाले के दोषी लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही
हैं। आयकर विभाग ने बेनामी सम्पत्ति कानून के तहत सख्त कदम उठाते हुए एक हजार करोड़
रुपए की कर चोरी और जमीन सौदों के मामले में लालू की पत्नी, बेटे,
बेटियों और दामाद की करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति अटैच करने का नोटिस
जारी किया है। बेनामी सम्पत्ति कानून के तहत दोषी पाए जाने पर सात साल की कारावास और
भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। इन्हें यह नोटिस बेनामी लेन-देन (निषेध) कानून की धारा
24(3) के तहत जारी किया है। इस नोटिस के जरिये दिल्ली और पटना स्थित
जो बेनामी सम्पत्तियां अटैच की जा रही हैं उनकी कीमत 9.32 करोड़
रुपए है जबकि बाजार मूल्य 170 से 180 करोड़
रुपए है। कागजों में तो ये सम्पत्तियां किसी और के नाम दर्ज हैं जबकि इनके असली मालिक
लालू के परिवार के सदस्य बताए जाते हैं। बता दें कि लालू यादव की बेटी मीसा पर एक हजार
करोड़ रुपए की बेनामी सौदे के मामले में मीसा की जमीन के लेन-देन व चोरी का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मई को
मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। आयकर विभाग ने कई बार मीसा को नोटिस
जारी कर पेश होने को कहा था पर वह एक बार भी पेश नहीं हुईं। क्या है बेनामी सम्पत्ति?
इस सम्पत्ति का असली मालिक कोई और होता है जबकि कागजों में सम्पत्ति
किसी दूसरे व्यक्ति के नाम होती है। यह कानून 1988 में बना था,
लेकिन इसे पिछले साल नवम्बर से लागू किया गया। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री
और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार की सम्पत्तियों को लेकर नया रहस्योद्घाटन
करते हुए कहा है कि पटना में 18,652 वर्ग फीट में बने काम्प्लैक्स
में लालू की पत्नी राबड़ी देवी के 18 फ्लैट हैं जिनकी कीमत
20 करोड़ रुपए से अधिक है। यह काम्प्लैक्स जिस जमीन पर बना है उसे राबड़ी
देवी ने लालू के रेलमंत्री रहते लिखाया था। काम्प्लैक्स लालू की मां के नाम पर है।
सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बेनामी सम्पत्ति को लेकर
लालू परिवार पर कार्रवाई का भरोसा नहीं रहा, इसलिए आयकर विभाग
समेत सभी जांच एजेंसियों को वे 15 जुलाई तक अब तक के खुलासे से
जुड़े प्रमाण सौंपेंगे। उधर बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के पुत्र तेजस्वी यादव
ने कहा कि राजनीतिक बदले के आधार पर ये गलत बातें चलाई जा रही हैं। हमने कुछ भी नहीं
छिपाया है। बुलाने पर हम जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र
के तहत मीडिया में गलत खबरें चलाई जा रही हैं।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment