शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार शाम महाराष्ट्र
के 18वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण
की। कैबिनेट विस्तार अब तीन दिसम्बर को विश्वास मत हासिल होने के बाद होने की संभावना
है। वहीं उद्धव ठाकरे ने शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
को भी न्यौता भेजा था। प्रधानमंत्री ने खुद उद्धव को फोन कर बधाई दी है। सूत्रों ने
कहा कि उद्धव ठाकरे पांच साल के लिए महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे। अगर ऐसा हुआ तो
अब तक पर्दे के पीछे तक से समय-समय पर राज्य की सत्ता में सहयोग
दे रहे ठाकरे परिवार से मुख्यमंत्री बनने वाले उद्धव ठाकरे पहले शख्स होंगे। इससे पहले
ठाकरे परिवार रिमोट कंट्रोल वाली राजनीति करता रहा है। उद्धव चुनाव के बाद से ही शिवसेना
के लिए मुख्यमंत्री पद की जिद पर अड़े थे। उनका कहना था कि उन्होंने पिता बाला साहेब
ठाकरे को शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने का वचन दिया था। चुनाव में उन्होंने बेटे आदित्य
ठाकरे को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था। तब किसी को पता नहीं था
कि राजनीति के ऊंट की करवट उद्धव को ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा देगा। सूत्रों
के अनुसार उद्धव के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ ले सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस
की तरफ से बाला साहेब थोराट और एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल हो सकते हैं। बैठक में
महाविकास अघाड़ी की घोषणा के बाद एनसीपी विधायक दल के नेता पाटिल ने कहा कि एनसीपी
प्रमुख शरद पवार के आदेशानुसार वह नेतृत्व के लिए उद्धव ठाकरे का नाम घोषित कर रहे
हैं। इसका सभी ने आम सहमति से स्वागत किया। पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे कम
समय मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड देवेंद्र फड़नवीस के नाम है। लगातार सवाल उठ रहा है कि
सरकार आखिर कब तक टिकेगी? जवाब यह है कि हमने न्यूनतम साझा कार्यक्रम
तय किया है। उस पर चलते हुए गठबंधन पांच साल नहीं बल्कि 15 साल
चलेगा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस्तीफे से पहले कहा कि तीन पहियों
की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगी। इनकी दिशा व विचारधारा अलग हैं। शिवसेना सत्ता
के लिए लाचार हो गई है। सोनिया गांधी के नाम की शपथ ले ली। जो लोग मातोश्री से बाहर
नहीं निकलते थे, वह दूसरों की सीढ़ियां चढ़ने लगे हैं। इधर उद्धव
ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे बुधवार को दिल्ली आकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिले और उन्हें पिता उद्धव
ठाकरे के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण
समारोह मे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री
डॉ. मनमोहन सिंह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और द्रमुक
नेता एमके स्टालिन को आमंत्रित किया गया है। शिवसेना नेता एक नाथ शिंदे ने मुंबई में
कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में हमें उम्मीद है कि कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी कार्यक्रम
में शिरकत करेंगे। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया
है। बाला साहेब ठाकरे का सपना साकार हुआ।
No comments:
Post a Comment