यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत का लोकतंत्र अब इन ईवीएम (इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों)
पर बहुत हद तक टिका हुआ है। वोटिंग अब इन मशीनों के जरिये ही होती है
और यह ईवीएम सही परिणाम दें यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। आम आदमी पार्टी का इन ईवीएम पर
ही छेड़छाड़ का आरोप लगाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को फिर से ईवीएम
में गड़बड़ी की आशंका को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मतदान के
लिए उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम के साथ छेड़छाड़ होने की आशंका जताई। आप के प्रवक्ता
आशीष खेतान ने कहा कि उनकी शिकायत पर चुनाव आयोग ने ईवीएम के मामले में विशेष सतर्पता
बरतने का आश्वासन दिया है। वहीं आप की मांग पर सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की जागरुकता
के लिए बैनर लगाए जाने की भी बात मान ली है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग ने केजरीवाल
से पूछा है कि यदि उनके पास ईवीएम में गड़बड़ी होने के बारे में कोई सबूत है तो दें।
इस प्रकार की बात उठाने से लोगों में भ्रम फैल सकता है, जो मतदान
के फीसद को प्रभावित कर सकता है। ज्ञात हो कि केजरीवाल ने मंगलवार को फिर से आरोप लगाया
कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने दावा
किया कि सोमवार को दिल्ली कैंट इलाके में किए गए निरीक्षण के दौरान चार ईवीएम में ऐसी
गड़बड़ी पाई गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभूषण कुमार का कहना है
कि चुनाव की व्यवस्था में किसी तरह की गड़बड़ी की बात करना निराधार है। पूरा सिस्टम
लगा हुआ है। ईवीएम को लेकर किसी तरह की आशंका नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम
को लेकर कई स्तर की जांच की जाती है। कैंट इलाके में जांच के दौरान सात मशीनों में
हार्डवेयर की दिक्कत सामने आई थी, जिसके बाद सभी मशीनों को बदल
दिया गया। इस बार चुनाव में मशीनों की 20 हजार बैलेट यूनिट और
15 हजार कंट्रोल यूनिट इस्तेमाल की जाएंगी। आज सात फरवरी को
70 सीटों पर होने वाले मतदान में 36 हजार ईवीएम
का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली चुनाव आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
चुनाव आयोग के तमाम आश्वासनों के बावजूद आम आदमी पार्टी ने स्पाई कैम सेना तैयार की
है जो कि चुनाव से पहले और चुनाव के दिन सभी 70 विधानसभा सीटों
पर नजर रखेगी और किसी गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस को देगी। आप के सीनियर
नेता संजय सिंह का कहना है कि सभी 70 सीटों के लिए तीन हजार वालंटियर्स
को स्पाई कैमरे दिए गए हैं। सभी वालंटियर्स को हिदायत दी गई है कि कोई भी गड़बड़ी दिखाई
देने पर इसकी शिकायत तुरन्त पुलिस को दें। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले चुनाव
में भी इस तरह की सेना तैयार की थी। भारत में निष्पक्ष, स्वतंत्र
चुनाव होते हैं और यह बात सारी दुनिया मानती है। हम नहीं मानते कि ईवीएम में इस तरह
की कोई छेड़छाड़ हो सकती है।
No comments:
Post a Comment