विश्व
कप किकेट में भारत की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। रविवार को आस्ट्रेलिया के शहर
एडीलेड के मैदान पर अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने अपने चिर-पतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76
रनों से पराजित कर विश्व कप में शानदार आगाज के साथ शुरुआत की,
पाकिस्तान को हराने में अलग ही मजा है। मानो हमने वर्ल्ड कप जीत लिया
हो। भारत-पाकिस्तान मैच में जो टीम जीते उसमें अलग उत्साह होता
है। जो हारे उसमें ऐसी मायूसी होती है जिसका वर्णन आसान नहीं। पाकिस्तान में इस हार
का भंयकर परिणाम हुआ। टीम इंडिया से लगातार छठी बार हार मिलने के साथ ही सरहद पर पूर्व
किकेटरों, जानकारों आलोचकों और पशंसकों के बीच निराशा छा गई।
हर कोई अपनी टीम से बेहतर पदर्शन और भारतीय टीम से हार के सिलसिले को रोकने की उम्मीद
कर रहा था। कराची में कई स्थानों पर मैच देखने के लिए बड़े स्कीन लगाए गए थे। इन स्थानों
पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। मैच के दौरान जब पाक टीम अच्छा पदर्शन कर रही थी
तो लोग गाड़ियों में हॉर्न बजाकर और हवा में गोलियां चलाकर जश्न मना रहे थे लेकिन टीम
के हारने के साथ पशंसक, दर्शक मायूस हो गए। कई लोग इस हार से
इतने नाराज हुए कि उन्होंने अपने टीवी सेट तोड़ दिए। सोशल मीडिया में भी भारत और पाकिस्तान
के पशंसकों के बीच खुद तल्ख टिप्पणियों का आदान-पदान हुआ। इस
मैच में कई नई बातें हुईं। पहली बार बॉलीवुड के लेजेंड अमिताभ बच्चन ने कमेंट्री की।
अमिताभ ने राहुल द्रविड़, शोएब अख्तर, अरुण
लाल और कपिल देव के साथ
शानदार कमेंट्री की। अमिताभ की किकेट की जानकारी ने सभी को चौका दिया। बॉलीवुड के कई
सितारों ने उनकी कमेंट्री की तारीफ की। अमिताभ ने कहा मैं ज्यादा देर मैच नहीं देखता
क्योंकि डरता हूं कहीं टीम इंडिया हार न जाए। पाकिस्तान की वर्तमान टीम एक तरह से अधूरी
है। उनके स्टार स्पिनर सईद अजमल और मोहम्मद हफीज टीम में नहीं हैं। पर फिर भी भारत-पाक मैच में जो रोमांच होता है वह अन्य टीमों के साथ खेलने में नहीं होता।
विराट कोहली और सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी का पदर्शन किया। विराट कोहली विश्व
कप में पाक के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। सचिन के विश्व कप में पाक के
खिलाफ 98 रन का रिकार्ड तोड़ा। 36 साल बाद
किसी भारतीय स्पिनर (अश्विन) ने विश्व कप
में तीन मेडन ओवर फेंके। पाक पर शानदार जीत के साथ अब भारत के र्क्वाटर फाइनल में पहुंचने
के लिए 5 मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही जीतने
होंगे जो वह आसानी से जीत सकता है। हमारी बैटिंग तो स्ट्रांग है पर बॉलिंग नहीं। पर
पाकिस्तान के साथ तो हमारी बॉलिंग भी शानदार रही। अब भारत का अगला मैच 22 फरवरी को दक्षिण अफीका के साथ है। यह भारत के लिए एक कड़ी चुनौती है। दक्षिण
अफीका न केवल एक मजबूत टीम ही है बल्कि इस विश्व कप की दावेदार भी है। चैंपियन का खिताब यदि बचाना है तो
खेल में लयबद्धता और एकरूपता होना जरूरी है। फिलहाल पाक से जीतने पर टीम इंडिया को
बधाई।
-अनिल नरेंद्र
No comments:
Post a Comment