Wednesday 10 June 2015

जाम व प्रदूषण से निजात पहुंचाएगी आईटीओ मेट्रो

राजधानी की व्यस्त जगहों में शुमार आईटीओ तक मेट्रो ट्रेन के लिए इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है। लम्बे इंतजार के बाद मंडी हाउस से आईटीओ तक मेट्रो सर्विस सोमवार शाम से चालू हो गई। मंगलवार से रोज सुबह 6 बजे से आईटीओ से पहली ट्रेन चलेगी और रात 11.35 बजे लास्ट ट्रेन यहां से छूटेगी। सोमवार शाम 4 बजे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईटीओ स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर यहां से पहली ट्रेन रवाना की। शाम 6 बजे से जनरल पब्लिक के लिए भी स्टेशन की एंट्री खोल दी गई। मंडी हाउस से आईटीओ तक मेट्रो का परिचालन शुरू होने से यह लाइन बदरपुर लाइन से सीधे जुड़ जाएगी। यात्री मेट्रो ट्रेन के जरिए बदरपुर से सीधे आईटीओ पहुंच सकेंगे। इसके अलावा नोएडा, वैशाली-द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को आईटीओ पहुंचने के लिए प्रगति मैदान स्टेशन पर उतरकर आईटीओ तक पैदल चलने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी। आईटीओ मेट्रो स्टेशन दिल्ली के तमाम मेट्रो स्टेशनों में से सबसे शानदार है। दिल्ली की उपलब्धियों में दिल्ली मेट्रो एक शानदार उपलब्धि है। नवनिर्मित आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को मेट्रो के सफर की शुरुआत के साथ एक प्रदर्शनी का भी आगाज होगा। इस प्रदर्शनी में सुप्रीम कोर्ट से लेकर फिरोज शाह कोटला के अवशेषों तक फैले आईटीओ इलाके के बहुस्तरीय इतिहास की झलक देखने को मिली। इसी के साथ दिल्ली मेट्रो अपने हैरिटेज कारिडोर का विस्तार मंडी हाउस से आईटीओ तक कर देगी जो आजादी के बाद के भारत के निर्माण का साक्षी है। दैनिक वीर अर्जुन, दैनिक प्रताप और सांध्य वीर अर्जुन समेत तमाम अन्य अखबारों के लोगो व बिल्डिंग की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। आईटीओ पर बनाए गए नए स्टेशन से 6 एंट्री-एग्जिट गेट बनाए गए हैं जबकि 12 एएफसी गेट लगाए गए हैं। इसके अलावा 6 टिकट वेडिंग मशीनें लगाई गई हैं और 6 टिकट ऑपरेटिंग मशीनें भी हैं। इस स्टेशन में 5 लिफ्ट, 8 एस्केलेर्ट्स और सीढ़ियों से आने-जाने के 8 रास्ते बनाए गए हैं। आसपास के सभी एरियों से लोग स्टेशन आ-जा सकेंगे। इसके लिए चारों तरफ करीब 600 मीटर लम्बे सब-वे बनाए गए हैं। इसके अलावा इस स्टेशन पर एक सोलर पॉवर प्लांट भी लगाया गया है जिससे जेनरेट होने वाली बिजली का इस्तेमाल इस स्टेशन की बिजली की जरूरत को पूरा करने में किया जाएगा। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह ने साफ कर दिया है कि आईटीओ से आगे अब इस कारिडोर को तभी खोला जाएगा, जब कश्मीरी गेट तक पूरा नया स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। हम श्री मंगू सिंह व तमाम मेट्रो कर्मियों को इस एक और शानदार उपलब्धि पर बधाई देना चाहते हैं। बिना एक दिन भी ट्रैफिक रोके इतना शानदार कारनामा डीएमआरसी ही कर सकती थी।

No comments:

Post a Comment