Friday, 5 June 2015

मैगी विवाद और अमिताभ, माधुरी व पीति जिंटा

निर्धारित मानक से अधिक सीसा की मात्रा पाए जाने के बाद विवादों में आई मैगी नूडल्स की जांच का दायरा बढ़ गया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह सभी राज्यों में मैगी के सैंपलों की जांच करवा रही है और यदि इसमें किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। केंद्र ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि मैगी के विज्ञापन गुमराह करने वाले पाए जाते हैं तो इसके ब्रांड अंबेसडरों पर भी कार्रवाई हो सकती है। मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया पर खाद्य सुरक्षा मानकों की कथित अनदेखी का आरोप है। मां की खुशियों की रेसिपी मैगी के हेल्दी होने के दांवों पर मचा बवाल एक बड़े बवंडर की शक्ल ले चुका है। नेस्ले इंडिया को तगड़ा झटका देते हुए राजधानी दिल्ली में जहां मैगी नूडल्स की बिकी पर 15 दिनों के लिए पतिबंध लगा दिया गया वहीं सेना ने अपने जवानों को मैगी से बचने की सलाह दी है। कई राज्यों में अब मैगी नूडल्स की जांच शुरू हो गई है। बिहार की एक अदालत ने मंगलवार को मैगी के ब्रांड अंबेसडर अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और पीति जिंटा के खिलाफ पाथमिकी दर्ज करने और जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मैगी के नमूने खाद्य सुरक्षा मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। केरल सरकार ने राज्य में अपनी खुदरा दुकानों से मैगी हटाने का निर्देश दिया है। हरियाणा और कर्नाटक ने परीक्षण के लिए इसके नमूने लिए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई है। इस बीच केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने मैगी विवाद का जिक करते हुए कहा कि सरकार एक नया कानून लाने पर काम कर रही है। इसमें जरूरी जिंसों व खाद्य पदार्थें में उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी करने वालों और इनके भ्रामक विज्ञापन करने वालों के खिलाफ उम्र कैद जैसे कड़े दंड का पावधान होगा। देशभर में मैगी विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एफडीए ने मैगी के कई पैकेट्स में लैड (शीशे) की मात्रा सामान्य से काफी अधिक पाई थी। इसकी आंच अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और पीति जिंटा पर भी पड़ी है। इस पूरे विवाद पर अमिताभ बच्चन ने अपनी पतिकिया जाहिर की है। उन्होंने कहा  है कि मैं बेगुनाह हूं और अपने विज्ञापन को लेकर कुछ ज्यादा ही सतर्क रहते हैं और अपने बचाव के लिए कांट्रेक्ट में एक स्पेशल क्लॉज भी रखते हैं। इस विवाद की वजह से उत्तर पदेश के बाराबंकी स्थित एक अदालत में नेस्ले इंडिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अमिताभ ने यह भी कहा कि जब आप एक सेलिब्रिटी होते हैं तो आपके विवाद में फंसने के चांस भी बढ़ जाते हैं। अमिताभ के मुताबिक मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया से वह बात कर चुके हैं। दूसरी ओर मैगी नूडल्स के निर्माता नेस्ले इंडिया ने दावा किया कि उसने नमूने की जांच कंपनी की पयोगशाला के साथ ही बाहर भी करवाई है और उत्पाद को खाने के लिए सुरक्षित पाया गया है।

-अनिल नरेंद्र

No comments:

Post a Comment