Thursday 19 November 2015

पहली बार केजरीवाल ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ

कई महीनों तक एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले रखने के बाद आखिरकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और भाजपा शासित नगर निगम ने एक-दूसरे के साथ मिलकर शहर की सफाई का साझा अभियान चलाने का फैसला किया है। कल मैं रेड एफएम रेडियो सुन रहा था अचानक उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश आ गया। केजरीवाल ने जब यह कहा कि हम केंद्र और नगर निगम के साथ मिलकर दिल्ली को साफ करेंगे तो मैं थोड़ा आश्चर्य में जरूर पड़ा। शायद यह पहला मौका था जब केजरीवाल और उनकी पार्टी की सरकार ने केंद्र सरकार और दिल्ली नगर निगम से किसी साझे अभियान की बात की हो। चाहे इसके पीछे अरविंद केजरीवाल का जो भी छिपा मकसद हो पर इस फैसले का स्वागत होना चाहिए। दिल्ली का विकास इस लड़ाई और जिद की वजह से ठप पड़ा हुआ है। अरविंद केजरीवाल को अब यह बात समझ आने लगी है कि केंद्र से बिगाड़ कर, झगड़ा व जिद करने से उनकी दाल गलने वाली नहीं। इस लड़ाई का खामियाजा न तो केंद्र सरकार भुगत रही है और न ही केजरीवाल सरकार। खामियाजा तो दिल्ली की जनता भुगत रही है। पिछले नौ महीने के कार्यकाल में यह पहला मौका है जब सफाई के मुद्दे पर दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगम एक मंच पर दिल्ली सचिवालय में सोमवार को दिखे। मौका था दिल्ली स्वच्छ अभियान के बारे में जानकारी देना। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक विशेष एप लांच किया। इस एप के जरिये सरकार आम लोगों को भी अभियान से जोड़ेगी। आम लोगों का काम किसी भी स्थान पर पड़े कूड़े-कचरे को हटाने के लिए वहां की फोटो खींचकर सरकार को इस एप के जरिये भेजनी होगी। इससे पहले केंद्र और दिल्ली सरकार किसी न किसी मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर हमला करने से चूकते नहीं थे लेकिन राजधानी की सफाई के बहाने पहली बार सहयोग की बात हो रही है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू 22 नवम्बर को स्वच्छ दिल्ली अभियान की शुरुआत करेंगे। कचरे की सफाई का काम नगर निगम द्वारा ही किया जाएगा लेकिन इस काम में पीडब्ल्यूडी भी भागीदारी करेगा। कचरे की मात्रा को देखते हुए काम की प्राथमिकता तय की जाएगी और प्रभावित क्षेत्रों को सबसे पहले तवज्जो दी जाएगी। उम्मीद है कि नगर निगम सफाई कर्मचारियों की इस अभियान में पूरी भागीदारी होगी क्योंकि वेतन न मिलने के कारण उनमें भारी असंतोष है। अब जब दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम आपस में सहयोग कर रहे हैं तो उम्मीद की जानी चाहिए कि दिल्ली की सफाई ठीक से होगी।

No comments:

Post a Comment