Thursday, 19 November 2015

बदला

पेरिस हमले से पहले तो फ्रांस आईएस पर सैन्य कार्रवाई तो कर रहा था पर हमले के बाद तो फ्रांस ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। हमले के कुछ घंटों बाद ही फ्रांसीसी जैट विमानों ने आईएस के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी करनी शुरू कर दी। फ्रांस ने आईएस को नेस्तनाबूद करने के मिशन पर अमल करना शुरू कर दिया है। फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रविवार रात उसके लड़ाकू विमानों ने सीरिया में आईएस के गढ़ रक्का के कई ठिकानों पर हमले कर उसे तबाह कर दिया। आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आठ आतंकियों में से रविवार को एक की पहचान अजीबो-गरीब तरीके से हुई। उमर इस्माईल मुस्तेफई की विस्फोट की जगह पर कटी हुई अंगुली से पहचान हुई। अंगुली के डीएनए टेस्ट से उसकी पहचान की गई। आतंकी हमले की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है। शुक्रवार की रात पेरिस में नरसंहार को अंजाम देने वाले ये तीनों आत्मघाती हमलावर फ्रांस के ही नागरिक थे। बैताक्लां थियेटर के कंसर्ट में दर्जनों लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले हमलावर की पहचान उमर इस्माईल मुस्तेफई (29) के रूप में की गई। यह वही है जिसकी कटी अंगुली से पहचान हुई। 20 और 31 साल के दोनों आतंकी पिछले कुछ समय से बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में रह रहे थे। इसी बीच हमले के सिलसिले में  ब्रुसेल्स से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पेरिस हमलों के संदिग्ध मास्टर माइंड की भी पहचान हो चुकी है। इसकी पहचान ब्रुसेल्स निवासी अब्देल हमेद अबाउद के रूप में की गई है। बेल्जियम न्यूज चैनल आरटीएल के मुताबिक अबाउद सीरिया में आईएस का सबसे सक्रिय आतंकी है। सूत्रों के मुताबिक अबाउद ने ही पेरिस हमले की योजना बनाई और धन की व्यवस्था की। प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि पेरिस हमलों की योजना सीरिया के रक्का शहर में रची गई थी। रक्का आईएस के कब्जे वाले इलाके में स्थित है और इलाके की अघोषित राजधानी है। रक्का और इराक सीमा के बीच स्थित दियेर इज्जोट शहर के रहने वाले टिम रमादान ने कहा कि उसे इस साल की शुरुआत में इंटरनेट कैफे से कुछ संकेत मिले थे। रमादान ने कहा कि उसने साल की शुरुआत में इंटरनेट वार्ता सुनी थी। जिसमें संकेत मिला कि कुछ विदेशी लड़ाके पेरिस पर बड़े हमले का मंसूबा पाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लड़ाके इस मिशन के लिए `अबू इब्राहिम अल बेलजी' (इब्राहिम का पिता बेल्जियम) नाम का इस्तेमाल कर रहे थे। हमले में इस्तेमाल की गई कार भी बेल्जियम में पंजीकृत थी, जिसे एक फ्रांसीसी नागरिक ने किराये पर लिया था। यूनान सरकार ने हमले में शामिल एक आतंकी यूनान के लोरेस द्वीप पर शरणार्थी के रूप में अक्तूबर में पंजीकृत किया था और बैताक्लां कंसर्ट हॉल पर हमले में शामिल था।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment