दुनिया
के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट उर्प आईएस ने दावा किया है कि शनिवार को
रूस के यात्रियों को ले जा रहे एक यात्री विमान को हमने मार गिराया। हादसे में विमान
में सवार सभी 224 लोग मारे गए हैं। यह विमान
मिस्र के शर्म-अल-शेख से रूस के सेंट पीटर्सबर्ग
के लिए उड़ा था। एयर बस ए-321 विमान मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप
में कैश हो गया। विमान में 224 यात्रियों में 17 बच्चे भी मारे गए। इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने वाले एक संगठन ने ट्विटर पर बयान जारी कर इस विमान को मार गिराने
का दावा किया है। आईएस आधिकारिक कही जाने वाली न्यूज एजेंसी ने भी रूसी विमान को मार
गिराने की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने इसे सीरिया में रूस के हवाई हमलों में हुई सैकड़ों
मुस्लिमों की मौतों का बदला करार दिया है। मालूम हो कि सिनाई में आईएस को समर्थन देने
वाले आतंकियों की बहुलता है। हालांकि आईएस के इस दावे की पुतिन सरकार की ओर से तत्काल
कोई पुष्टि नहीं हुई है। आईएस ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा है कि आईएस के लड़ाके
सिनाई प्रांत में रूसी विमान को गिराने में सफल रहे हैं। इस विमान में 220 रूसी सवार थे। शुक्र है कि सबके सब मारे गए। हालांकि बयान में यह नहीं बताया
गया कि यह उन्हें कैसे पता था कि जिस विमान को वह गिरा रहे हैं वह रूसी विमान है और
उसमें सिर्प रूसी ही सवार हैं? और दूसरा कि उन्होंने कैसे इस विमान
को गिराया? रूस के परिवहन मंत्री मैक्सिस सोकोलोव ने कथित तौर
पर आतंकियों की ओर से विमान गिराए जाने की खबर को सही नहीं ठहराया है। मिस्र में कैश
हुआ रूसी विमान आसमान में ही दो टुकड़ों में टूट गया था, यह बात
रूसी एविएशन कमेटी की जांच के बाद कही गई है। विमान जिस समय गिराया गया वह
30 हजार फुट पर उड़ रहा होगा क्या आईएस के पास ऐसी क्षमता वाली मिसाइलें
मौजूद हैं? अगर हैं तो यह वैश्विक आतंकवाद में एक नया अध्याय
जोड़ता है। एयर फ्रांस, लुफ्थांसा ने शनिवार को कहा कि रूसी विमान
के कैश होने के बाद वे मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के ऊपर से उड़ान नहीं भरेंगे। अगर
आईएस ने वाकई ही इस रूसी विमान को गिराया है तो यह एक और कूरता व मानवता के विरुद्ध
अपराध है। आप सिविलियन विमानों को नहीं गिरा सकते। इसमें हमें कोई संदेह नहीं ब्लादिमीर
पुतिन इस हमले का और करार जवाब देंगे। दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे ऊपर वाला।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment