Friday 12 May 2017

पाक के लिए असंभव है आतंकी संगठनों पर लगाम लगाना

आतंकियों ने कश्मीर में सेना के एक युवा अफसर को अगवा कर हत्या कर दी। कुलगांव के 22 वर्षीय लेफ्टिनेंट उमर फयाज मंगलवार रात अपने चाचा की बेटी की शादी में शामिल होने बातापुरा गए थे, जहां से रात 10 बजे आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया और रिश्तेदारों को चेताया कि वे पुलिस को न बताएं। बुधवार सुबह उनका शव मिला। उन्हें नजदीक से गोलियां मारी गई थीं। पोस्टमार्टम में शरीर पर ऐसे निशान मिले, जिनसे जाहिर है कि मरने से पहले उन्होंने आतंकियों का प्रतिरोध किया। बाद में उनके जनाजे पर भी पत्थरबाजों ने पत्थर बरसाए। अपने साथी की इस प्रकार की मौत पर कश्मीर में तैनात सैनिक गुस्साए हुए हैं। गुस्सा इस कदर है कि वे चुन-चुनकर बदला लिए जाने की बात करने लगे हैं। इससे पहले भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने की घटना हो चुकी है। कुछ दिन पूर्व भी दो सैनिकों के शवों के सिर पाक सेना ने काट दिए थे। यह घटना पाकिस्तानी सेना व उनके पाले जेहादी संगठनों के अमानुषिक कृत्य को दर्शाती है। जबकि भारतीय सेना युद्ध में शहीद होने वाले हर सैनिक को वही सम्मान देती है जिसका वह वास्तव में हकदार है। भले ही वह पाकिस्तानी सैनिक ही क्यों न हो। जब पाकिस्तान अपने सैनिकों के शवों को वापस नहीं लेता भारतीय सेना ने इन शवों को बाकायदा सैन्य सम्मान और पाक झंडे के साथ दफनाया है। धार्मिक रस्म पूरी करने के लिए मौलवी को बुलाया जाता है। अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने लंबे वक्त तक कुछ आतंकी संगठनों का समर्थन किया और दोहरा खेल खेलते हुए कट्टर और हिंसक समूहों व इन जेहादी संगठनों से अब निपटना असंभव है। सिंध में एक सूफी दरगाह में हुए आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति हमदर्दी जाहिर करते हुए कांग्रेस सदस्य ब्रेड शेरेमैन ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने अन्य आतंकी संगठनों से मुकाबला करने के दौरान कुछ आतंकी संगठनों का लंबे समय तक सहयोग किया। उन्होंने कहा कि यदि आप दोहरा खेल खेलते हैं तो कट्टर और हिंसक जेहादी समूहों से निपटना नामुमकिन है। शेरेमैन ने पाकिस्तान से आतंकी संगठनों के प्रति अपनी नीति बदलने के लिए आग्रह किया। शेरेमैन सिंध कॉकस के अध्यक्ष हैं और अमेरिकी सदन के विदेश मामलों की समिति में एशिया प्रशांत उपसमिति के रैंकिंग सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के अंदर आतंकी संगठनों के फैलाव के बारे में अच्छी जानकारी है। फैलाव की बात करें तो पाक अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कई नए आतंकी शिविर बन गए हैं। इस समय 50 से ज्यादा आतंकी शिविर पीओके में चल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment