Wednesday 10 May 2017

लालू-शहाबुद्दीन के कथित टेप से आया नया सियासी तूफान

एक निजी चैनल (अंग्रेजी) पर शनिवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बीच का कथित टेप सामने आने से सियासी उबाल आ गया है। लालू प्रसाद यादव और शहाबुद्दीन के बीच लगभग एक मिनट का टेप जारी कर न्यूज चैनल रिपब्लिक ने दावा किया है कि जेल में बंद शहाबुद्दीन पुलिस अफसरों की तैनाती और प्रशासन के कामकाज को लेकर  लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात करते थे और दबाव बनाते थे। शहाबुद्दीन बताया गया शख्स लालू से सीवान के एसपी की शिकायत करते हुए कहता है, आपका एसपी खत्म है भाई। सबको हटाइए, नहीं तो एक दिन दंगे करवा दूंगा। लालू की पार्टी राजद बिहार की नीतीश सरकार में बड़ी गठबंधन सहयोगी है। लालू या उनके परिवार से कोई भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला। दूसरी तरफ चैनल के दावे पर भाजपा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा और राज्यपाल से शिकायत कर दी। बिहार से लेकर दिल्ली तक भाजपा ने सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को राजद अध्यक्ष और जेल में बंद बाहुबली शहाबुद्दीन के बीच हुई बातचीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीति व अपराध के गठजोड़ का जघन्य उदाहरण बताया। उन्होंने सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन करार देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि क्या वे लालू यादव पर आपराधिक कार्रवाई करने जा रहे हैं। प्रसाद ने इस मौके पर भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में जुटी विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कहीं धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के लिए इस तरह के घृणित अपराध से समझौता तो नहीं कर लिया जाएगा। इस टेप के सार्वजनिक होने के बाद स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है। एसपी सौरव कुमार शाह ने चैनल के मालिक से बातचीत का ऑडियो टेप उपलब्ध कराने को कहा है ताकि उसकी जांच कराई जा सके। एसपी ने कहा कि आजकल किसी की भी आवाज की नकल करने वाले कलाकार हैं लिहाजा बिना जांच के कुछ भी कहना ठीक नहीं है। जेल से बात होने का दावा किया जा रहा है, इसलिए यह मामला गंभीर है। टेप को सुना  जाएगा फिर लालू प्रसाद यादव और शहाबुद्दीन की आवाज का नमूना लेकर विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में अगर टेप सही साबित हो जाएगा कि बातचीत का टेप सही है तो फिर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उधर दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने कहा कि लालू यादव और शहाबुद्दीन का रिश्ता जगजाहिर है। जब जेल से शहाबुद्दीन अपनी फोटो वायरल कर सकता है तो फोन से बातचीत क्यों नहीं कर सकता? देखें, यह मामला कैसे आगे बढ़ता है?

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment