Saturday 27 May 2017

पाकिस्तान को भारतीय फौज का करारा जवाब

पाकिस्तान को उसके पाप की सजा मिल गई है। हिन्दुस्तान के जवानों का शीश काटने वाले बर्बर पाकिस्तान की नाक कट गई है। सरहद पार से तबाही के गोले बरसाने वाले कातिल पाकिस्तान पर मौत के गोले बरसा  दिए हिन्दुस्तानी फौज ने। हिन्दुस्तान की फौज ने नौशेरा में पाकिस्तान की मिट्टी पलीत कर दी है। पीओके में भारतीय तोपों ने ताबड़तोड़ गोले दागकर पाकिस्तान की कई चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया है। खबर है कि इस हमले में पाकिस्तान के कई सैनिक मारे गए। सिर्फ 30 सैकेंड में पाकिस्तान की तेरहवीं कर दी गई। सैकेंड दर सैकेंड पाकिस्तान की पोस्ट पर हिन्दुस्तान के गोले बरसे। महज 24 सैकेंड में एक के बाद एक करीब दर्जनभर गोले दागे गए और सब निशाने पर गिरे। सरहद पर खूनी साजिश रचने वाले पाकिस्तान को इस बार भारत से ऐसा जवाब मिला है कि उसको यह मार कई दिनों तक याद रहेगी। मेजर जनरल अशोक नरूला ने बताया कि इन चौकियों से आतंकवादी घुसपैठ करते थे। छह मई को पाक सेना ने आतंकियों के साथ मिलकर एलओसी पार करके गश्त कर रहे भारतीय जवानों पर हमला किया था और इस हमले में दो जवान शहीद हुए थे। इसके बाद शहीद जवानों के शव के साथ बर्बरता की थी। इसका बदला लेते हुए भारतीय सेना ने नौ मई को पाकिस्तान के नौशेरा में पाक की चौकी को तबाह कर दिया था। इसे दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक बताया जा रहा है। सेना का कहना है कि पाकिस्तान इन्हीं चौकियों के जरिये आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराता है। कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फ पिघलने लगी है और इस मौसम में आतंकियों की घुसपैठ तेज हो जाती है, इसलिए कहा जा रहा है कि इस हमले के बाद घुसपैठ पर कुछ लगाम लगेगी। सरकार और सेना दोनों पर जवाबी कार्रवाई का दबाव था। पूरे देश में दो जवानों के सिर काटने से रोष था। कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए सरकार ने ऐसी सैनिक कार्रवाई को जरूरी बताया है। मगर वास्तव में इस हमले से पाकिस्तान की शह पर होने वाली आतंकी गतिविधियों पर कितनी लगाम लगेगी, देखने की बात है। भारतीय सेना की तरफ से 10 चौकियां ध्वस्त करने संबंधी वीडियो दिखाए जाने के तुरन्त बाद पाकिस्तान ने भारतीय दावे को खारिज कर दिया। हालांकि उससे ऐसी किसी घटना पर सहमति की भी उम्मीद नहीं की जा सकती। सितम्बर में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को भी उसने इसी तरह नकार दिया था। यह छिपी बात नहीं है कि पाक सेना ने नियंत्रण रेखा पर ढेर सारे आतंकी शिविर बना रखे हैं। 50 से ऊपर प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। पाकिस्तानी सेना भारतीय सैनिकों का ध्यान बंटाकर और गांव वालों पर दबाव बनाकर आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने का प्रयास करती रहती है। अगर भारतीय सेना इन शिविरों को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल करती है तो काफी हद तक सीमा पार से होने वाली आतंकी घुसपैठ पर लगाम कसी जा सकती है। लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि भारत की इस कार्रवाई के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ेगा। पाकिस्तान भारत की इस गोलीबारी की कार्रवाई को भले ही खारिज करे मगर वह इसका बदला लेने की भी सोच रहा होगा। चुनांचे भारत को चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। खबर है कि पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक अपनी बार्डर एक्शन टीम (बैट) के कमांडो तैनात किए हैं। जिनका मकसद गश्त कर रहे भारतीय जवानों पर घात लगाकर हमला करना है। बता दें कि पूर्व में भी बैट भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत करने और उनके सिर काटने में लिप्त रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान बेनकाब हो चुका है पर वह अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा। ऐसे में भारत के महज सबक सिखाने की चेतावनी देने या नियंत्रण रेखा पर मुट्ठीभर चौकियों को नष्ट करने से काम नहीं चलेगा। आज की स्थितियों में युद्ध किसी के हित में नहीं हो सकता पर आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए भारत को व्यावहारिक रणनीति अपनानी होगी। भारत को पाक अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर चल रहे 300 से ऊपर आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने और पाकिस्तान के मंसूबों पर चोट करने हेतु व्यावहारिक कदम उठाने ही चाहिए। सरकार का कदम इस मायने में बेहद प्रशंसनीय है कि उसने सेना को एक्शन लेने की खुली छूट दे रखी है यानि कि पाकिस्तान के लिए संदेश बिल्कुल साफ हैöसुधर जाओ।

No comments:

Post a Comment