उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को सत्ता
संभाले अभी लगभग 30 दिन
हुए हैं और योगी ने दिखा दिया कि वह मैन ऑफ एक्शन हैं। उन्होंने 30 दिनों में वह काम कर दिखाए हैं जिनको महीनों, सालों लग
जाते थे। योगी ने शपथ ग्रहण करते ही अपने चुनावी वादे पूरे करने आरंभ कर दिए। प्रदेश
के गन्ना विकास राज्यमंत्री सुरेश राणा ने बताया कि करीब एक महीने में गन्ना किसानों
को पांच हजार करोड़ रुपए का बकाया भुगतान कर दिया गया है। प्रदेश में 116 में से 56 चीनी मिलों ने 14 दिन
में बकाया भुगतान किया है। अब तक 83 प्रतिशत गन्ना भुगतान हो
चुका है। बाकी चीनी मिलों को हर हाल में 120 दिन में शत-प्रतिशत भुगतान करना होगा। विलंब से भुगतान करने वाली मिलों को 15 प्रतिशत ब्याज भी देना होगा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सरकार के कामकाज
की रफ्तार और तेज कर दी है। मंत्रियों और अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी व जवाबदेही से
बांधा गया है। मंत्रियों को अब अपने-अपने विभागों के कामकाज पर
श्वेत पत्र व तीन महीने बाद प्रगति रिपोर्ट देनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भ्रष्ट
कर्मचारियों को चेतावनी न दें बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर कठोर कार्रवाई करें।
मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर केंद्र व प्रदेश
सरकार की योजनाओं के अमल की समीक्षा करेंगे। मंत्रियों से यह भी कहा गया है कि वे जिला
अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा
कर डाक्टरों की उपस्थिति तय करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी नौ से छह बजे तक दफ्तर
में रहें, किसी भी वक्त सीएम आदित्यनाथ उन्हें कॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा रिश्वतखोर बाबुओं को सीधे जेल भेजा जाएगा। प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत
शर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार अपने 100 दिनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेगी। श्रीकांत ने यह भी
कहा कि एक मंत्री रोज लखनऊ में भाजपा कार्यालय में जन सुनवाई करेगा। शर्मा ने कहा कि
यूपी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस के तहत कार्रवाई करेगी। हर जिलाधिकारी को स्वच्छता
पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। इसके अलावा हर गांवों में बिजली आपूर्ति को लेकर
भी सरकार का निर्देश साफ है। हर गांव में सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली
रहेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि जिलाधिकारी तहसीलों और एसएसपी थानों पर प्रवास करें
और वहां के कामों की समीक्षा करें। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को चेताया है कि
15 जून से पहले सूबे की सभी सड़कों को गड्ढा-मुक्त
कर लिया जाए। और भी दर्जनों काम हो रहे हैं। मैंने सिर्फ कुछ प्रमुख कामों का जिक्र
किया है। अगर यह कहा जाए कि योगी आदित्यनाथ मैन ऑफ एक्शन हैं तो गलत न होगा।
No comments:
Post a Comment