चौथे
चरण का लोकसभा चुनाव मतदान सम्पन्न हो गया है। चौथे चरण की 72 संसदीय सीटों पर पड़े मतों
के बाद अब कुल मिलाकर 304 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ चुके हैं और
परिणाम ईवीएम में बंद हो गए हैं। सभी पार्टियां अपने-अपने आंकलन
में लग गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि इन लोकसभा चुनावों
में कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी। शिवसेना प्रमुख उद्धव
ठाकरे के साथ मुंबई की एक रैली में प्रधानमंत्री ने यह दावा किया। वहीं उत्तर प्रदेश
के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश के हर नागरिक और मतदाता की एक ही इच्छा
है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा
पूरे देश में 400 लोकसभा सीटें जीतेगी। कोई भी ताकत नरेंद्र मोदी
को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.
चिदम्बरम ने दावा किया कि चार चरणों के बाद कांग्रेस और उसके सहयोगियों
ने भाजपा नीत राजग पर उल्लेखनीय बढ़त बना ली है। प्रधानमंत्री के दावे की पृष्ठभूमि
में चिदम्बरम ने यह टिप्पणी की। पिछले चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करने वाली कांग्रेस
ने इस बार बदली रणनीति और कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए अपने कई दिग्गजों को चुनावी
मैदान में उतारा है। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद यह पहला आम
चुनाव है। पार्टी ने इस बार चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही अपने उम्मीदवारों
की सूची जारी कर दी तथा दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार दिया। पार्टी के दिग्गज
नेताओं की भूमिका आमतौर पर चुनाव प्रबंधन की होती है। पार्टी ने इस बार जिन दिग्गजों
को उतारा है उनमें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, दिल्ली की
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और दर्जनों नेता शामिल हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने रांची की एक सभा में दावा किया कि चौथे चरण
तक देश की 300 से अधिक सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं और
इनमें रुख स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता से जाने की उलटी गिनती
शुरू हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाल-ढाल और हाव-भाव से हार का डर साफ दिखने लगा है। उन्होंने
कहा कि मोदी सरकार के पिछले पांच वर्ष का कार्यकाल विश्वासघात, धमकी और ड्रामेबाजी पर चला और मोदी जी ने कभी गलती से भी सच नहीं बोला और लोगों
को बेवकूफ बनाते रहे। चौथा चरण भाजपा और उनके सहयोगियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था
क्योंकि यहीं से उनकी स्थिति मजबूत होती है। देखें, अब जब मतपेटियां
खुलती हैं तो किसकी भविष्यवाणी सही होती है।
-अनिल नरेन्द्रA
No comments:
Post a Comment