Sunday 5 May 2019

दिग्गज दंगल ः सुल्तानपुर

सुल्तानपुर के पूरे लोकसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है। पीलीभीत से सात बार सांसद रहीं मेनका गांधी के मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. संजय सिंह हैं। वह वर्ष 2009 में यहां से सांसद रहे। वहीं गठबंधन से बसपा उम्मीदवार चंद्रभान सिंह हैं जो यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं। इनमें भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी अपने पुत्र वरुण गांधी के 5 साल तक यहां कराए गए विकास कार्यों को सामने रखकर लोगों के बीच हैं। जबकि डॉ. संजय सिंह और चंद्रभान सिंह स्थानीय होने पर आत्मविश्वास से लबरेज हैं। सुल्तानपुर में कुल 18 लाख, 11 हजार, 770 मतदाता हैं। इनमें 9 लाख 47 हजार 618 पुरुष और 8 लाख 64 हजार 59 महिलाएं हैं। 16वीं लोकसभा के चुनाव में सुल्तानपुर के मतदाताओं ने वरुण गांधी को चार लाख, 10 हजार मत दिए थे, जबकि कांग्रेस के मौजूदा उम्मीदवार डॉ. संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह को सिर्प 42 हजार मतों से संतोष करना पड़ा था। ऐसे में कांग्रेस के कभी गढ़ रहे सुल्तानपुर में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति का आंकलन करना मुश्किल नहीं है। रही बात 16वीं लोकसभा के चुनाव की तो इस सीट से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को मिले मतों की तुलना भी कम दिलचस्प नहीं है। सपा के शकील अहमद को 16वीं लोकसभा चुनाव में 2 लाख 28 हजार और बसपा प्रत्याशी पवन पांडे को 2 लाख 31 हजार मत मिले थे, अपने दोनों प्रत्याशियों को 16वीं लोकसभा के चुनाव में मिले मतों को एक साथ कर सपा-बसपा गठबंधन अपनी मजबूती का दावा ठोक रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह दोनों ही दल अपने मतदाताओं को एक साथ ला पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं? कभी यह राजाओं की सल्तनत रहे सुल्तानपुर को भारतीय जनता पार्टी ने अपने गढ़ के तौर पर स्थापित कर लिया है। इस लोकसभा सीट से अब तक आठ मर्तबा कांग्रेस, चार बार भारतीय जनता पार्टी और एक-एक बार जनता पार्टी और जनता दल के प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुके हैं। कुल मिलाकर सुल्तानपुर से 17वीं लोकसभा के चुनाव में मुकाबला बेहद दिलचस्प है।
-अनिल नरेन्द्र
g=HI>सिंचाई की बेहतर व्यवस्था नहीं होने, लैंडफिल का मसला उठ रहा है तो रूड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा के अलावा बेहतर सड़क, दियारा क्षेत्रों में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली, प्रखंडों में पॉवर सब-स्टेशन की स्थापना आदि पर एनडीए का विकास एजेंडे की चर्चा कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment