Wednesday, 4 September 2019

एजेंसियों के निशाने पर विपक्षी नेता

विपक्ष पर सरकारी एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। कांग्रेस से लेकर तृणमूल कांग्रेस, पवार परिवार से लेकर आजम खान सब पर एजेंसियां कार्रवाई तेजी से कर रही हैं। हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की लड़ाई में उलझे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र Eिसह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंचकूला के औद्योगिक प्लॉट आवंटन मामले में उन सभी 14 प्लॉटों को अटैच कर दिया, जिन्हें उन्होंने अपने संबंधियों, जान-पहचान के लोगों और प्रभावशाली व्यक्तियों को आवंटित किया था। 30 करोड़ 34 लाख रुपए कीमत के ये प्लॉट मनी लांड्रिंग मामले में अटैच किए गए हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले अहमद पटेल को एक कथित रूप से उनकी कंपनी द्वारा किए गए फ्रॉड के मामले में ईडी ने उनसे तीसरी बार पूछताछ की। इस मामले में एकाउंट और कानून मामलों से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि सारा मामला अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक कंपनी से जुड़ा है जिसने जाने-माने बैंक आंध्रा बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के एक ग्रुप से पांच हजार करोड़ का लोन लिया था। यह लोन पूरी वेरिफिकेशन के बाद दिया गया था और जब कंपनी ने निश्चित समय पर कर्ज नहीं चुकाया तो यह एनपीए में परिवर्तित हो गया। इस लोन को अब 8100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। सीबीआई से मिली जानकारी के आधार पर कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया। उधर सीबीआई ने नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व सांसद के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सम्पर्प किया है। एजेंसी ने ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस के तीन सांसदोंöसौगत रॉय, काकोली घोष और प्रसून बनर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी। सूत्रों ने कहा कि अगर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी जाती है तो चारों नेताओं के नाम एजेंसी द्वारा आरोप पत्र में रखे जा सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि नारद स्टिंग का मामला तृणमूल के कुछ नेताओं और पश्चिम बंगाल के नौकरशाहों से जुड़ा है, जिन्हें एक निजी कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले पत्रकार से पैसे लेते हुए कथित तौर पर रिकॉर्ड किया गया था। कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर लगभग एक महीने की प्रारंभिक जांच के बाद 16 अप्रैल 2017 को सीबीआई की प्राथमिकी में सभी चार नेताओं को आरोपी बनाया गया था। पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम तो जेल में हैं ही, सोनिया गांधी, राहुल गांधी एजेएल केस में जमानत पर हैं। हुड्डा के साथ रॉबर्ट वाड्रा भी लपेटे में आ चुके हैं। महाराष्ट्र के चर्चित सहकारी बैंक घोटाला मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार और 76 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यह एफआईआर दर्ज की है। किसानों की जमीन हड़पने के आरोप में पहले से ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान मुश्किलों में हैं। भू-माफिया घोषित आजम खान के खिलाफ अब डकैती का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनके खिलाफ 60 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। डकैती की रिपोर्ट रामपुर की शहर कोतवाली में घोसियान निवासी नन्हे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि 15 अक्तूबर 2016 को तत्कालीन सीओ सिटी हसन खान, एसओजी सिपाही, धर्मेंद्र, ठेकेदार इस्लाम, वीरेंद्र गोयल, फसाहत अली खान, शानू उनके घर पर भारी पुलिस फोर्स के साथ आए और कहा कि यह जगह आजम खान ने ले ली है और इसे फौरन खाली करो। विपक्ष का सरकार पर आरोप है कि वह चुन-चुनकर विपक्षी नेताओं को निशाने पर ले रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। वहीं सरकार का कहना है कि इसमें हमारा कुछ लेनादेना नहीं, कानून अपना काम कर रहा है। कानून से ऊपर कोई नहीं चाहे वह जितना बड़ा क्यों न हो।

No comments:

Post a Comment