Saturday 21 December 2019

आईपीएल 2020 ः किस टीम में कौन शामिल

आईपीएल-13 की नीलामी में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की धूम रही। जहां तेज गेंदबाज पैट कमिंस (15.50) करोड़ सबसे महंगे विदेशी बने वहीं ब्रेक के बाद वापसी करने वाले 31 साल के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी अच्छी कीमत मिली। हमवतन पेसर नाथ कुल्टर नारल (8 करोड़, मुंबई) भी मिलियन डॉलर बेबी बन गए। हालांकि जैकपॉट वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को लगा जिन्हें बेस प्राइस से 17 गुना ज्यादा पैसा मिला। कभी मुंबई में संघर्ष के दिनों में गोलगप्पे बेचने को विवश 17 साल के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रायल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा। अंडर-19 विश्व कप टीम में शामिल यशस्वी का बेस प्राइस 20 लाख था। इसी तरह राजस्थान के अनजान से युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ की सफल बोली लगाई। मूलत उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी ने कहा कि वह बेहद खुश हैं। गुरुवार की नीलामी के बाद 2020 संस्करण के लिए टीमें साफ हो गईं। नीलामी में सभी टीमों ने अपनी जरूरत के अनुसार बोली लगाई और प्लेयर्स को अपनी टीम से जोड़ा। आइए नजर डालें टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों परöमुंबई इंडियसöरोहित शर्मा (कप्तान), बिस्टन कॉक, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, आदित्य तारे, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह इत्यादि। चेन्नई सुपर किंग्स-एमएस धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, करण शर्मा, हरभजन सिंह, रविन्दर जडेजा, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, मुरली विजय, नगिदी, पीयूश चावला, सैम कुर्रन प्रमुख हैं, किंग्स इलेवन पंजाब-लोकेश राहुल (कप्तान) करुण नायर, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, शेल्डन काटरेल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान प्रमुख  हैं। दिल्ली कैपिटल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शाह, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, रविचंदन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, मार्पस स्टोइनिस, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा प्रमुख हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स-शुभमन गिल, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान) हैरी गनी, नीतीश राणा, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रवीण तांबे, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन प्रमुख हैं। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु-विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुपर शिवम दूबे, उमेश यादव, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पृथ्वी पटेल, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन, क्रिस मॉरिस और आरोन फिंच प्रमुख हैं। सनराइजर्स हैदराबाद-केन विलियमसन (कप्तान), बेयरस्टो, डेविड वार्नर, भुवनेश्वर, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मिशेल मार्श प्रमुख हैं। इस तरह आईपीएल 2020 की स्टेज सेट है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment