Wednesday, 11 December 2019

हिन्दुओं का वोट पाने के लिए ब्रिटिश नेता मंदिरों की शरण में

25 साल तक के युवाओं को मुफ्त बस यात्रा, सभी को मुफ्त ब्रांड बैंड, छह साल तक उच्च शिक्षा भी मुफ्त...। यह लुभावने वादे तमिलनाडु, बिहार या यूपी के किसी पत्याशी ने नहीं बल्कि ब्रिटेन की 120 साल पुरानी लेबर पार्टी के हैं। वहीं बीते 10 साल तक सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी इसका मुकाबला सबसे बड़े मुद्दे ब्रेग्जिट से कर रही है, जिसके तहत यूके को यूरोपीय संघ से अलग होना है। ब्रिटेन के चुनावों में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है, जब वहां की पमुख पार्टियां भारतीय और हिंदू पहचान के नाम पर पवासी भारतीयों को अपनी ओर खींचने में जुटी हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला, जब कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार और ब्रिटिश पाइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन लंदन के पसिद्ध हिंदू मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे स्वामीनारायण मंदिर में जॉनसन के साथ उनकी 31 साल की गर्लपेंड कैरी सायमंड्स भी थीं। कैरी ने चटक गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी। वहीं बोरिस तिलक लगाए हुए थे और माला भी पहनी हुई थी। दर्शन के बाद उन्होंने विपक्षी लेबर पार्टी पर कश्मीर को लेकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि लेबर पार्टी ब्रिटेन में भारत विरोधी भावना को जन्म दे रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने ज्यादा भारतीयों को ब्रिटेन आने का मौका देने की बात भी कही इतना ही नहीं, लेबर पार्टी से जुड़े एक गुप ने हिंदी में एक गाना भी लांच किया है। जिसके बोल हैं... बोरिस को हमें जिताना है। यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस बार ब्रिटेन के चुनाव में कश्मीर से अनुच्छेद-370 की समाप्ति भी असरदार मुद्दा है। कश्मीर पर भारत का विरोध करने वाली लेबर पार्टी को इस बार भारतवंशी मतदाताओं का समर्थन खोने का खतरा है। इससे करीब 50 संसदीय सीटों के नतीजे पभावित हो सकतें हैं। 12 दिसम्बर को ब्रिटिश आम चुनाव में सबसे बड़े  मुद्दे के रूप में देखे जा रहे हैं ब्रेग्जिट, पर पमुख दलों की राय बंटी हुई है। भारत की तरह ब्रिटेन में भी हर पांच साल में  वैसे चुनाव होते हैं पर यह चुनाव 2015 के बाद का तीसरा संसदीय चुनाव हो रहा है। इसमें ब्रिटेन के निचले सदन, हाउस आफ कॉमन्स की 650 सीटों के लिए सांसद चुने जाने हैं। मतदान आज होगा। 2 दिसम्बर से 7 दिसम्बर के बीच मार्टिन बैकस्टर के सर्वे में कंजर्वेटिव पार्टी को 43.5 पतिशत वोट और 338 से 441 सीटों का अनुमान है। लेबर पार्टी के 32 पतिशत मतों के साथ 225  से 300 सीटें तक मिल सकती हैं। छह दिसम्बर को पीएम बोरिस जॉनसन और लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कार्विन के बीच ब्रेग्जिट पर हुई टीवी बहस के बाद यूजीओवी के सर्वे में 52 पतिशत दर्शकों ने कहा कि जॉनसन ने जीत हासिल की। दिसम्बर के पहले हफ्ते में यूरो और डालर के मुकाबले ब्रिटिश पाउंड पिछले ढाई साल में अपने उच्चतम स्तर पर रहा। मुद्रा की मजबूती कंजर्वेटिव पार्टी के लिए सकारात्मक माहौल बना सकती है। 12 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में 10 लाख से ज्यादा हिंदू वोट करेंगे। बता दें कि वैसे ब्रिटेन में 30 लाख मुस्लिम भी रहते हैं। ब्रिटेन के ज्यादातर हिंदू अभी तक लेबर को ही वोट देते आए हैं, लेकिन इस बार हिंदू संगठनों ने लेबर को पार्टी को वोट नहीं देने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment