Friday 20 December 2019

एलओसी पर किसी भी समय हालात बिगड़ सकते हैं

एलओसी पर स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। सेना प्रमुख जनरल रावत ने भी कहा है कि एलओसी पर कुछ भी हो सकता है। पाकिस्तान से सटी 814 किलोमीटर लंबी एलओसी पर दोनों ओर से जबरदस्त घमासान किसी भी समय शुरू हो सकती है। यह आशंकाएं इसलिए हैं क्योंकि भारतीय सेना ने अपने फील्ड कमांडरों को पाक सेना द्वारा संघर्षविराम का मुंहतोड़ जवाब देने की खातिर अपने स्तर पर निर्णय लेने को कहा है। इसमें सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का वह वक्तव्य भी तड़का लगा रहा है जिसमें वह कहते हैं कि एलओसी पर किसी भी समय हालात बिगड़ सकते हैं। नतीजतन एलओसी के इलाकों में रहने वाले लाखों सीमावासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। संघर्षविराम उल्लंघन और बैट हमले का पाकिस्तान को अब और भी मुस्तैदी से जवाब दिया जा रहा है। भारतीय सेना ने एलओसी पर पाक सेना को संघर्षविराम उल्लंघन का करारा जवाब देते हए पाक सेना के एक ब्रिगेड हेडक्वार्टर को उड़ा दिया है। इसमें पाक सेना के दर्जनों सैनिक भी मारे गए। फिलहाल भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की है लेकिन मिलने वाले समाचार कहते हैं कि इस नुकसान से पाक सेना तिलमिला उठी है और वह किसी भी समय एलओसी पर अन्य सेक्टरों में मोर्चा खोल सकती है। जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे तंगधार इलाके में गत रात को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई बिना किसी उकसावे की गोलाबारी के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है। तंगधार के सामने गुलाम कश्मीर के अथमुकाम क्षेत्र में स्थित पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर को गोलाबारी में काफी क्षति पहुंची है। पाक सेना द्वारा राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में बैट हमले और नियंत्रण रेखा के साथ सटे इलाकों में लगातार किए जा रहे जंगबंदी के उल्लंघन के मद्देनजर सैन्य प्रशासन ने सभी फील्ड कमांडरों को तत्कालिक परिस्थितियों के आधार पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया है। पाक सेना द्वारा बीते एक माह में जम्मू संभाग के पुंछ व राजौरी में हर तीसरे दिन एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलाबारी की जा रही है। उत्तरी कश्मीर में बीते तीन माह के दौरान औसतन हर सप्ताह एक बार गोलाबारी हो रही है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सैन्य प्रशासन और रक्षा मंत्रालय लगातार एलओसी की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना द्वारा बैट हमले और जंगबंदी का उल्लंघन लगातार करने के इनपुट हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना का इस समय पूरा ध्यान एलओसी पर किसी तरह की जंग की स्थिति को पैदा करते हुए स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में धकेलने पर है। उन्होंने बताया कि इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में लगातार धुंध पड़ने से स्थिति और खराब हो रही है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment