Tuesday 6 December 2011

आईएसआई का न्यूड मॉडल ः वीना मलिक

कुछ एक्ट्रसों की आदत है कि वह विवादों में बनी रहती हैं। इनके लिए यह अपने प्रोफेशन को बढ़ाने का एक तरीका है। किसी न किसी प्रकार की पब्लिसिटी एंटर में लगी ही रहती है। ऐसी एक्ट्रसों में से एक हैं वीना मलिक। यह वही वीना मलिक हैं जो एक पाकिस्तानी अदाकारा हैं और पिछले दिनों बिग बॉस-4 में आई थीं। वहां भी अश्मित पटेल से इनका इश्क चर्चित हुआ था। यह इश्क असल था या नाटक यह तो वही बेहतर जानती हैं पर इसमें वह कुछ दिनों तक सुर्खियों में जरूर रहीं पर अब जो काम उन्होंने किया है उससे निश्चित तौर पर वह अपने देश पाकिस्तान में जरूर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने एक मेन मैगजीन के लिए कवर पर न्यूड फोटो खिंचवाई है। पहले तो वीना मलिक ने इसे डिनाई किया कि यह फोटो उनकी है पर इससे वह किसी को जब प्रभावित नहीं कर सकीं तो स्वीकार कर लिया। इस न्यूड फोटो की एक खास बात है कि उन्होंने अपने बाएं बाजू पर पाकिस्तान की खुफिया (बदनाम) एजेंसी आईएसआई को बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है। जाहिर-सी बात है कि वीना मलिक ने ऐसा लिखने की स्वीकृति दी होगी तभी तो जाकर यह अक्षर लिखे गए। इस फोटो से पाकिस्तान में भारी प्रतिक्रिया होनी स्वाभाविक ही थी। पाकिस्तान के कई कट्टरपंथी कह रहे हैं कि वीना ने देश को बदनाम कर दिया है। वे उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान में तो कहा जा रहा है कि वीना ने पाकिस्तानी संस्कृति को तबाह कर दिया है, इसे पाक नागरिक बने रहने का कोई हक नहीं है। फेसबुक पर भी उसके बॉयकाट की एक मुहिम चला दी गई है। एक्ट्रेस मीरा जो उसकी पहले भी आलोचना करती रही हैं, ने पहले उसे चीटर कहा था अब उसने ट्विट किया है ः न केवल वह चीटर हैं पर अब तो मैं यह कह सकती हूं कि वह एकदम पागल हो गई हैं। यह वही वीना मलिक हैं जिन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड मोहम्मद आसिफ के बारे में कई बातें कही हैं। उसने आसिफ को मैच फिक्सर भी बताया। वीना इस फोटो को गलत बता रही हैं। उनका कहना है कि यह सारी तस्वीरें नकली हैं। मैंने कभी किसी को न्यूड पोज नहीं दिया है, न मैं कभी ऐसा करूंगी। इसमें उनके चेहरे के नीचे जिस्म किसी और का लगा दिया गया है। मैं कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही हूं पर मैगजीन के एडिटर ने वीना की इन बातों को गलत बताया है। उनका कहना है कि यह फोटो 22 नवम्बर को उनकी मंजूरी से शूट की गई थी और उन्होंने बाद में ईमेल से यह जानने की उत्सुकता भी दिखाई कि आखिर यह फोटो कैसी लग रही है और किस रूप में छपकर आ रही है। उन्होंने कहा कि उनके हाथ पर आईएसआई लिखवाने का आइडिया मेरा था और उन्होंने यह सुझाव दिया था कि इसे बड़े अक्षरों में लिखवाया जाए। यह लिखे जाने का बस एक ही कारण था। वह यह कि हमारे यहां हर गलत चीज के लिए आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया जाता है। बस मजाक का यही आइडिया था, इसके अलावा और कोई मतलब नहीं है। अब यह फोटो इंटरनेशनल मीडिया में हिट हो रही है। बीबीसी के अलावा अमेरिका और यूरोपीय मीडिया में भी इसने हलचल मचा दी है। पाकिस्तान में पिछले दिनों वीना ने कुछ मौलानाओं को भी चुनौती दे डाली थी। इसके बाद एक मोटी रकम लेकर वह एफ टीवी रिएलिटी शो में स्वयम्वर में भी आई हैं। जैसा मैंने कहा कि वीना जैसे सरीखे की एक्ट्रसों के लिए सुर्खियों में बना रहना वह इसलिए जरूरी मानती हैं कि इससे पब्लिसिटी मिलती है जो उनके प्रोफेशन के लिए अच्छी है, भले ही यह नेगेटिव पब्लिसिटी ही क्यों न हो।

No comments:

Post a Comment