Sunday, 4 December 2011

शीघ्र सुलझ सकती है भंवरी देवी की गुत्थी

Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi
Published on 4th December 2011
अनिल नरेन्द्र
पिछले कई दिनों से पहेली बनी हुई भंवरी देवी कांड की गुत्थी अब जल्द ही सुलझने वाली लगती है। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को चालान पेश कर दिया है और राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और एक अन्य आरोपी परसराम बिश्नोई को जोधपुर में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सीबीआई ने तीन आरोपियों सोहन लाल, शहाबुद्दीन और बलदेव राम जाट उर्प बलिया के खिलाफ जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट सीबीआई के समक्ष चालान पेश किया। सीबीआई की ओर से पेश चालान में राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा का नाम सामिल नहीं है, लेकिन विचाराधीन जांच के रूप में महिपाल मदेरणा और इस प्रकरण में मुख्य आरोपी समझे जा रहे एवं फरार सही राम का नाम शामिल है। जोधपुर के बिलाडा उपखंड के एक उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स भंवरी देवी के लापता होने की उसके पति अमर सिंह ने पुलिस में एक एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा पर भंवरी को लापता करवाने में शामिल होने का जिक्र किया गया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह केस 14 सितम्बर को सीबीआई को सौंपा था। सीबीआई को जांच सौंपे जाने के बाद मदेरणा को उनके मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। भंवरी देवी का क्या हुआ, यह अभी तक रहस्य ही बना हुआ है। सीबीआई जी-तोड़ कोशिश कर रही है कि पता चले कि भंवरी जिन्दा भी है या नहीं। सीबीआई ने तो भंवरी का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये और इस प्रकरण में मुख्य आरोपी माने जा रहे सही राम का सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा तक कर दी है।
भंवरी देवी के मोबाइल फोन नम्बर 9413958188 पर 375 सैकेंड क्या इस बात का खुलासा करेंगे कि भंवरी का क्या हुआ? मलखान की भाभी कुसुम बिश्नोई को बताना होगा कि इतने समय तक उसकी भंवरी से क्या बात हुई। क्योंकि इनकी बातचीत के बाद ही भंवरी राडार से बाहर हो गई और उसका पता नहीं चल सका। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के हाथ बृहस्पतिवार को एक ऐसा सुबूत लगा है जो सीबीआई को अपराधी की गिरेबान तक पहुंचाने में काफी मदद कर सकता है। वह जांच का केंद्रबिन्दु है मलखान की भाभी। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने जांच में पाया है कि उक्त मोबाइल फोन पर 375 सैकेंड के लिए भंवरी और कुसुम की बातचीत हुई थी। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने जांच में यह भी पाया कि भंवरी को इस बात का अन्देशा हो गया था कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। इसीलिए वह उसके पास भी रुपये लेने नहीं गई जिसके हाथ उसने अपनी जीप बेची थी। वैसे सीबीआई वहां की भट्ठी से मिले शरीर के कुछ अवशेष और बुलेरो जीप से मिले बालों के गुच्छे, जैकेट और लॉकेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने वाली है। साथ ही भंवरी के परिवार के लोगों की डीएनए जांच कराने की तैयारी भी कर रही है। लगता है कि अब बहुत निकटभविष्य में भंवरी देवी का क्या हुआ, इसका पता चल जाएगा।
Anil Narendra, Bhanwri Devi, CBI, Daily Pratap, Mhipal Maderna, Rajasthan High Court, Sex, Sex Scandal, Vir Arjun

No comments:

Post a Comment