Thursday, 2 February 2012

शाहरुख खान को आखिर गुस्सा क्यों आया?

हमारे बॉलीवुड सितारों की छोटी सी छोटी हरकत मीडिया की सुर्खी बन जाती है क्योंकि इन सितारों के बारे में फैन सब कुछ जानने-सुनने में दिलचस्पी रखते हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड में किंग खान यानी शाहरुख खान जब एक पार्टी में किसी की पिटाई कर देते हैं तो वह ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है। बॉक्स ऑफिस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान क्या अपना सिंहासन डोलने से परेशान हो गए हैं? आरोप है कि शाहरुख ने फिल्म अग्निपथ की कामयाबी को लेकर सोमवार को जूहू के एक रेस्तरां में चल रही पार्टी में न सिर्प फरहा खान के पति शिरीष पुंद्रा को उनके बाल पकड़कर फर्श पर गिरा दिया बल्कि उनकी पिटाई भी की। ऋतिक रोशन, पियंका चोपड़ा और संजय दत्त, ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म अग्निपथ की कामयाबी पर जूहू के रेस्तरां में संजय दत्त के दोस्त बाबा दीवान ने रविवार शाम पार्टी दी थी। पार्टी पूरी रात चली और सोमवार तड़के लगभग 3.30 बजे जब पूरे शबाब पर थी तभी वहां शाहरुख खान अपने तीन अंगरक्षकों के साथ पहुंचे। शाहरुख और पियंका सीधे फिल्म फेयर अवार्ड से वहां पहुंचे और वहां उन्हें फराह खान के पति और निर्माणाधीन फिल्म जोकर के निर्देशक शिरीष पुंद्रा दो लड़कियों के साथ खड़े दिखाई दिए। पत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शिरीष उस वक्त अपने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे और इसी दौरान कथिततौर से उन्होंने शाहरुख खान और पियंका चोपड़ा के रिश्तों को लेकर भी कुछ टिप्पणी की, जिसे शाहरुख ने सुन लिया। शाहरुख पहले से ही पुंद्रा से नाराज थे क्योंकि सूत्रों के मुताबिक शिरीष पुंद्रा ने सोशल वेबसाइट ट्विटर पर शाहरुख की फिल्म रा-वन की आलोचना की थी। शिरीष पुंद्रा से पहले से खफा चल रहे शाहरुख खान ने क्या सुना और वाकई शिरीष ने ऐसा क्या कहा जिससे शाहरुख एकदम उत्तेजित हो गए, ये तो पता नहीं चला लेकिन पार्टी में मौजूद लोग ये बातचीत पियंका के बारे में ही होने की बात कह रहे हैं। इसी से शाहरुख का गुस्सा बढ़ा और पत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने शिरीष के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद बताते हैं कि शाहरुख ने उनके चेहरे पर वार भी किए। मारपीट होते देख रेस्तरां के मालिक बाबा दीवान ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो शाहरुख ने उन्हें बीच में न पड़ने की बात कही। इसके बाद संजय दत्त ने जबरदस्ती शाहरुख को शिरीष से अलग किया और अपनी बाहों में दबोच कर उन्हें रेस्तरां के बाहर ले आए। शिरीष ने शाहरुख की फिल्म रा-वन की रिलीज के वक्त भी इसे एक बकवास फिल्म साबित करने के लिए ट्विटर पर लगातार टिप्पणियां की थीं और सलमान खान की फिल्म दबंग के आगे इसे बेकार बताने की कोशिश की थी। पार्टी में फरहा खान मौजूद नहीं थीं। फिल्म तीसमार खां से पहले तक फरहा खान के रिश्ते शाहरुख से काफी अच्छे थे और उन्होंने शाहरुख को `मैं हूं ना' और `ओम शांति ओम' में निर्देशित भी किया। शिरीष तब बतौर फिल्म एडीटर शाहरुख से जुड़े थे। शाहरुख की तरफ से कोई बयान जारी तो नहीं किया गया पर एक चैनल ने शाहरुख से बात करने का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी घटना से इंकार किया है। शाहरुख को करीब से जानने वालों का कहना है कि वह इन दिनों अपने करियर के तनाव भरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी होम पोडक्शन फिल्म रा-वन और उसके बाद डॉन-2 की कमाई को लेकर चाहे जितने दावे किए जाते रहे हों पर इस साल के पुरस्कारों में उन्हें खास तवज्जो नहीं मिल रही है। वह जहां भी जा रहे हैं बतौर मेहमान ही जा रहे हैं और साल के तकरीबन सारे बड़े पुरस्कार रणबीर कपूर को उनकी रॉकस्टार परफारमेंस की वजह से मिल रहे हैं और इससे भी शाहरुख तनाव में हैं। मुझे समझ नहीं आया कि स्कीन एवार्ड में शाहरुख को डॉन-2 के लिए कैसे बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया? उल्लेखनीय है कि पहले भी एक बार ऐश्वर्या रॉय को लेकर की गई टिप्पणी के बाद शाहरुख और सलमान के रिश्तों में खटास पैदा हुई थी। अच्छी खबर यह है कि किंग खान और शिरीष पुंद्रा के बीच मेकअप हो गया है। दोस्ती कराने में अहम भूमिका निभाई है साजिद खान और साजिद नडियाडवाला ने। फरहा खान का कहना है कि हमने बीती बातों को भुला दिया है। टाइम्स नाऊ से बात करते हुए फराह ने कहा कि साजिद खान (फरहा के भाई) और साजिद नाडियाडवाला ने इसके लिए पहल की। साजिद (दोनों) फरहा और शिरीष चारों शाहरुख के घर गए थे। सबसे आपस में बातचीत कर मामला सुलझा लिया, जब फरहा से पूछा गया कि इस बारे में शिरीष का क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वह ठीक नहीं था। क्या वाकई ही मामला सुलझ गया है?
Anil Narendra, Daily Pratap, Shah Rukh Khan, Vir Arjun

No comments:

Post a Comment